चन्दौली: 2019 लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव आयोग ने रविवार को तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके बाद से ही देश के साथ-साथ यूपी के सभी जनपदों में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. जिला निर्वाचन विभाग भी सक्रिय हो गया है. चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चन्दौली जिले को 19 जोन और 119 सेक्टर में बांट दिया गया है और इसने ही मजिस्ट्रेट भी बना दिए गए हैं.
चन्दौली में...
⦁ 13 लाख से अधिक मतदाता हैं.
⦁ 7 लाख 52 हजार पुरुष मतदाता हैं
⦁ 6 लाख 39 हजार महिला मतदाता हैं.
⦁ 91 वोटर थर्ड जेंडर हैं.
जिले में निर्धारित हुई चुनाव प्रक्रिया
जिले में 29 अप्रैल तक नामांकन होगा. 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 2 मई को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी. मतदान के लिए जिले में कुल 928 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 1533 मतदेय स्थल यानी बूथ बनाए गए हैं.
चन्दौली एक नक्सल प्रभावित जनपद है. ऐसे में जिले के संवेदनशील बूथों की संख्या भी ज्यादा है. इसमें सबसे अधिक संख्या चकिया विधानसभा क्षेत्र में है. जिले में कुल 101 मतदान केंद्रों के 135 बूथ संवेदनशील हैं. इसके लिए जिला प्रशासन पर्याप्त संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात करेगा, ताकि सकुशल चुनाव सम्पन्न कराया जा सके.