संत कबीर नगरः महुली थाना क्षेत्र के बसहिया गांव के रहने वाले अधिवक्ता अनिल यादव (50 वर्ष) का शव गांव के बाहर एक बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पेड़ से लटकते शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक अधिवक्ता के रिश्तेदार आंनद ने घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई है. रिश्तेदार ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते अधिवक्ता ने अपनी जान दी है.
वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी धनघटा अमरीश भदौरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया है. जांच में प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.