संभल: सद्भावना एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में जीआरपी ने आरोपी एसी कोच के हेल्पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जीआरपी थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक बीती रात सुल्तानपुर जिले से एक महिला अपने 7 साल की मासूम बेटी के साथ सद्भावना एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होकर जनपद अमरोहा आ रही थी. महिला के अनुसार वह एसी कोच में यात्रा कर रही थी. केबिन में वह और उसकी बेटी थी. पूरे कोच में छह से सात यात्री ही सवार थे.
आरोप है कि इस बीच एक शख्स आया और खुद को एसी कोच का अटेंडेंट बताकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. हालांकि शुरू में तो महिला ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब वह हद से ज्यादा बढ़ने लगा तो महिला कोच में सवार अन्य यात्रियों के पास पहुंची और घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं टीटीई को भी पूरे घटना से अवगत कराया. इस पर टीटीई ने एसी कोच के सभी कर्मचारियों को बुलाकर पहचान कराई जिस पर महिला ने आरोपी को पहचान लिया.
इस मामले में चंदौसी के महिला जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जीआरपी थाने के प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर से एक महिला एसी कोच में बैठी थी. इस कोच में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. महिला की तहरीर के आधार पर एसी कोच के अटेंडेंट अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला के 164 के तहत बयान भी दर्ज किए गए हैं. छेड़खानी के इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा