संभल: कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में जर्जर तारों की वजह से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से किसान की लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई.
कैला देवी थाना इलाके के ग्राम लालपुर निवासी मोरध्वज यादव ने बताया कि उन्होंने तीन बीघा जमीन में गेहूं की फसल तैयार की थी. जिसे उन्होंने काटकर एक खेत से दूसरे खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर ले जा रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई.
इस आग की चपेट में आने से ग्रामीणों की मदद से उन्होंने ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर बचा लिया. लेकिन उनकी लाखों रुपये की गेहूं की फसल नष्ट हो गई. इसके साथ ही उनकी ट्रॉली भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद दमकल की एक भी गाड़ी नहीं पहुंची. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने वायरल हो रही इस वीडियो को अपने ट्वीटर पर साझा कर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने ट्वीट कर इस आग की दुर्घटना पर बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जर्जर तारों की वजह से लगातार यह चौथी घटना है.