ETV Bharat / state

सम्भल की एक अनोखी शादी में दिखा देशभक्ति का जुनून - सम्भल में एक अनोखी शादी

उत्तर प्रदेश के सम्भल में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां पूरे शादी मंडप को तिरंगे रंग से सजाया गया गया था. इस शादी में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी लोगों से अपील की गई.

ETV BHARAT
शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:30 PM IST

सम्भल: जनपद में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां शादी समारोह के माध्यम से राष्ट्रवाद का संदेश दिया गया. इस समारोह में दूल्हे ने तिरंगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले में तिरंगे रंगों के फूलों से बनी जयमाला डाली.

शादी समारोह के बैंकट हॉल को तिरंगे रंग से सजाया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर बैनर लगाया गया था. शहनाई के साथ विवाह मंडप में देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे.

सम्भल में अनोखी शादी.

देश में जहां आज एक तरफ CAA, NRC को लेकर विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं, वहीं जनपद सम्भल के चन्दौसी में मोहित मिश्रा ने राष्ट्रभक्ति का अनोखा तरीका अपनाया. शादी के जोड़े में दोनों ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते शादी के सटेज पर बैनर लगाया और अपनी शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन करने का स्लोगन लिखकर CAA का भी समर्थन किया.

इसे भी पढ़ें:-केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे: सीएम योगी

मोहित और कन्या सरोज के मन में अपने देश के लिए कुछ करने की चाह थी. दोनों ने देश भक्ति से प्रेरित होकर तिरंगे के कलर में शादी का पंडाल सजवाया. वर-वधू ने एक-दूसरे को तिरंगे रंगों की जयमाला पहनाकर लोंगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करने और CAA, NRC का समर्थन करने का संदेश दिया.
-अनिल मिश्रा, दूल्हे के पिता

सम्भल: जनपद में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां शादी समारोह के माध्यम से राष्ट्रवाद का संदेश दिया गया. इस समारोह में दूल्हे ने तिरंगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले में तिरंगे रंगों के फूलों से बनी जयमाला डाली.

शादी समारोह के बैंकट हॉल को तिरंगे रंग से सजाया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर बैनर लगाया गया था. शहनाई के साथ विवाह मंडप में देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे.

सम्भल में अनोखी शादी.

देश में जहां आज एक तरफ CAA, NRC को लेकर विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं, वहीं जनपद सम्भल के चन्दौसी में मोहित मिश्रा ने राष्ट्रभक्ति का अनोखा तरीका अपनाया. शादी के जोड़े में दोनों ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते शादी के सटेज पर बैनर लगाया और अपनी शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन करने का स्लोगन लिखकर CAA का भी समर्थन किया.

इसे भी पढ़ें:-केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे: सीएम योगी

मोहित और कन्या सरोज के मन में अपने देश के लिए कुछ करने की चाह थी. दोनों ने देश भक्ति से प्रेरित होकर तिरंगे के कलर में शादी का पंडाल सजवाया. वर-वधू ने एक-दूसरे को तिरंगे रंगों की जयमाला पहनाकर लोंगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करने और CAA, NRC का समर्थन करने का संदेश दिया.
-अनिल मिश्रा, दूल्हे के पिता

Intro:सम्भल- एंकर-संभल शादी से राष्ट्र वाद का संदेश ' चन्दौसी में अनोखे अंदाज में हुई शादी । दूल्हे ने तिरँगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले मे तिरंगे के रंगों के फूलो से बनी डाली जयमाला । बैंकट हाल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया । जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर लगाई गई फ्लेक्सी । शहनाई के साथ विवाह मंडप में गूंजे देशभक्ति के तराने।
Body:जानकारी के अनुसार-
देश मे जहां आज एक तरफ CAA&NRC को लेकर विरोध व समर्थन में रैलियां निकाली जा रही है वही जनपद सम्भल के चन्दौसी में मोहित मिश्रा व सोनम मिश्रा ने राष्ट्रभक्ति का अनोखा तरीका अपनाया है शादी के जोड़े में दोनो ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते शादी के सटेज पर बैनर लघाया और अपनी शादी के कार्ड पर सीएए व एनआरसी कका समर्थन करने का स्लोगन लिखकर CAA का भी समर्थन किया। शादी समारोह मे अधिकांशतः फिल्मी गानो पर बराती धूमते है लेकिन इस शादी मे देशभक्ति के तरानो पर बारातियों ने धुम मचायी। जयमाला के समय किसी देवी देवाता की जय के नारों की जगह भारत माता की जय और वन्दे-मातरम् के उद्घोष सुनाई दिए।
Conclusion:इस मौके पर वर के पिता अनिल मिश्रा ने कहां कि वर मोहित और कन्या सरोज के मन मे अपने देश के लिए कुछ करने की चाहा थी और दोनो ने देश भक्ति से प्रेरित होकर तिरंगे के कलर मे शादी का पंडाल सजवाया और वर-वधू ने एक दूसरे को तिरंगे के रंगो की जयमाला पहनाकर लोंगो को जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनाने की मांग करने और CAA+NRC का समर्थन करने का संदेश दिया।
बाईट- अनिल मिश्रा, रोडवेज कर्मी पिता
बाईट- मोहित, वर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.