सम्भल: जनपद में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां शादी समारोह के माध्यम से राष्ट्रवाद का संदेश दिया गया. इस समारोह में दूल्हे ने तिरंगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले में तिरंगे रंगों के फूलों से बनी जयमाला डाली.
शादी समारोह के बैंकट हॉल को तिरंगे रंग से सजाया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर बैनर लगाया गया था. शहनाई के साथ विवाह मंडप में देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे.
देश में जहां आज एक तरफ CAA, NRC को लेकर विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं, वहीं जनपद सम्भल के चन्दौसी में मोहित मिश्रा ने राष्ट्रभक्ति का अनोखा तरीका अपनाया. शादी के जोड़े में दोनों ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते शादी के सटेज पर बैनर लगाया और अपनी शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन करने का स्लोगन लिखकर CAA का भी समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें:-केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे: सीएम योगी
मोहित और कन्या सरोज के मन में अपने देश के लिए कुछ करने की चाह थी. दोनों ने देश भक्ति से प्रेरित होकर तिरंगे के कलर में शादी का पंडाल सजवाया. वर-वधू ने एक-दूसरे को तिरंगे रंगों की जयमाला पहनाकर लोंगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करने और CAA, NRC का समर्थन करने का संदेश दिया.
-अनिल मिश्रा, दूल्हे के पिता