संभल: जिले के ऐंचोड़ा कंबोह में आयोजित कल्कि महोत्सव में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में अपनी जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रसपा को मजबूत करने की भी बात कही.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये पहला मौका है जब नेताजी की मौत के बाद वे किसी प्रोग्राम में पहुंचे हैं. अभी वे नेताजी के शोक में हैं. समाजवादी पार्टी में जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें सपा में जिम्मेदारी का इंतजार है. हालांकि उन्होंने सपा में पुन:वापसी पर कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. इसके अलावा गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुल पुराना था. सरकार को सावधानी बरतनी चाहिए थी जो भी दोषी हैं. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव बोले, जिनको सम्मान नहीं मिला और कोई पूछ नहीं रहा, उनको करेंगे इकट्ठा