संभल: यूपी निकाय चुनाव संभल में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. यहां 8 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि 2 अन्य सीटों पर एआईएमआईएम प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. यहां एक सीट पर पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. इस जीत पर जिले के प्रभारी राजा वर्मा ने पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की जीत बताया.
यूपी निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए हैं. संभल जनपद में 3 नगरपालिका और 5 नगर पंचायत की सीटे हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर कमल खिलाने का काम किया. पार्टी ने यहां एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में ऐतिहासिक जीत हासिल की. भाजपा ने सिरसी नगर पंचायत से कौसर अब्बास को अपना प्रत्याशी बनाया था. यहां पहली बार भाजपा ने कमल खिलाया. इसके अलावा बहजोई नगरपालिका पर अध्यक्ष पद के लिए राजेश शंकर राजू ने जीत हासिल की. इसके अलावा गुन्नौर नगर पंचायत से खुशबू प्रजापति, बबराला नगर पंचायत से हर्षवर्धन और गवां नगर पंचायत से सर्वेश ने भाजपा को जीत दिलाई है.
भाजपा प्रभारी राजा वर्मा ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह बड़ी जीत है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की वजह से संभल में यह जीत हुई. राजा वर्मा ने कहा कि यहां 8 सीटों में से 5 सीटों पर कमल खिला है. भाजपा की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
बता दें नगर पंचायत नरौली में भाजपा ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था. जबिक संभल नगर पालिका परिषद से एआईएमआईएम प्रत्याशी और चंदौसी नगर पालिका से निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को