ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह का माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार, कहा-मिली करनी की सजा - माफिया अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने योगी सरकार को लेकर कहा कि यूपी में कानून का राज है. अतीक अहमद ने जिस तरह से आतंक मचा रखा था, उस पर योगी सरकार ने विजय प्राप्त कर जनता के मन में कानून के राज का भरोसा कायम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:28 PM IST

संभल में मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

संभल: संभल में भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार किया. कहा, अतीक अहमद पर कार्रवाई कर योगी सरकार ने साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. जिस तरह से विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि हम अपराधियों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देंगे और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे, सीएम योगी ने इसे पूरी तरह से साबित कर दिया है.

मंत्री ने कहा कि जिस तरह से अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उससे अपराधियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हैं. यूपी में कानून का राज चल रहा है. जनता के मन में कानून के राज के प्रति भरोसा कायम हुआ है. अतीक अहमद ने जिस तरह से आतंक मचाया था, आज योगी सरकार उसी के साथ वैसा ही कर रही है. अतीक अहमद आज गिड़गिड़ा रहा है. यह सब अतीक अहमद की ही करनी का नतीजा है.

योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है. अपराधी कोई भी हो, अगर वह कानून का उल्लंघन करता है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करता है तो ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए, अतीक अहमद को कानून के तहत सजा मिली है. प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी में अब अपराधी अपराध करने से तौबा करते हैं, जिस तरह से लगातार योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अपराधियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए हैं.

गौरतलब हो कि उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी में प्रयागराज लाया गया है. रास्ते में उसने मीडिया को बयान दिया कि माफियागिरी खत्म हो चुकी है. हमारा परिवार मिट्टी में मिल चुका है. अब तो मिट्टी में मिलने के बाद रगड़े जा रहे हैं. माफिया अतीक अहमद के इस बयान पर संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ेंः साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी सेंट्रल जेल में हुआ बंद

संभल में मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

संभल: संभल में भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने माफिया अतीक अहमद पर करारा प्रहार किया. कहा, अतीक अहमद पर कार्रवाई कर योगी सरकार ने साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. जिस तरह से विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि हम अपराधियों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देंगे और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे, सीएम योगी ने इसे पूरी तरह से साबित कर दिया है.

मंत्री ने कहा कि जिस तरह से अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उससे अपराधियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हैं. यूपी में कानून का राज चल रहा है. जनता के मन में कानून के राज के प्रति भरोसा कायम हुआ है. अतीक अहमद ने जिस तरह से आतंक मचाया था, आज योगी सरकार उसी के साथ वैसा ही कर रही है. अतीक अहमद आज गिड़गिड़ा रहा है. यह सब अतीक अहमद की ही करनी का नतीजा है.

योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है. अपराधी कोई भी हो, अगर वह कानून का उल्लंघन करता है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करता है तो ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए, अतीक अहमद को कानून के तहत सजा मिली है. प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी में अब अपराधी अपराध करने से तौबा करते हैं, जिस तरह से लगातार योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अपराधियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए हैं.

गौरतलब हो कि उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी में प्रयागराज लाया गया है. रास्ते में उसने मीडिया को बयान दिया कि माफियागिरी खत्म हो चुकी है. हमारा परिवार मिट्टी में मिल चुका है. अब तो मिट्टी में मिलने के बाद रगड़े जा रहे हैं. माफिया अतीक अहमद के इस बयान पर संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ेंः साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी सेंट्रल जेल में हुआ बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.