ETV Bharat / state

Up Assembly Election 2022: कमर तोड़ महंगाई के बाद भी नहीं टूट रही योगी सरकार की नींद: धर्मेंद्र यादव - Former MP Dharmendra Yadav target bjp government

यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सपा नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव संभल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता ठगा महसूस कर रही है. महंगाई चरम पर है, लेकिन इसके बाद भी योगी सरकार की नींद नहीं टूट रही.

धर्मेंद्र यादव.
धर्मेंद्र यादव.
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:27 AM IST

संभल: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कसने शुरू कर ली है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव संभल जिले के चंदौसी में छात्र सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में प्रदेश का संभल जिला अपने आप में अलग राजनीतिक महत्व रखता है. इसी क्रम में संभल में भी राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं का भ्रमण चल रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में इस समय महंगाई चरम पर है. गरीब आदमी बहुत परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे. वह अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई है. गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है. देश इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण करने में बीजेपी पूरी तरह से फेल रही. उम्मीद है कि इस बार जनता बीजेपी सरकार को गद्दी से हटाकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनवाएगी.

जानकारी देते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

किसान आंदोलन पर सवाल पूछने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ रही है. विपक्ष में रही तो किसानों के लिए हमेशा संघर्ष किया और सत्ता में रही तो किसानों के लिए नीति बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाया. समाजवादी पार्टी ने ही किसानों की कर्ज माफी की व्यवस्था शुरू की और सपा के ही सरकार में किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई व्यवस्था के साथ बिल माफी की शुरूआत हुई. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी.

क्या समाजवादी पार्टी की सरकार का मतलब गुंडाराज ?

गुंडाराज के सवाल पर बीजेपी पर निशाना साधते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी का दुष्रचार है. आज बहुत से माफिया बीजेपी सरकार में हैं. 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो जनता से किए सारे वादों को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढें- बदायूं: धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से विकास कार्यों पर मांगा जवाब

संभल: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कसने शुरू कर ली है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव संभल जिले के चंदौसी में छात्र सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में प्रदेश का संभल जिला अपने आप में अलग राजनीतिक महत्व रखता है. इसी क्रम में संभल में भी राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं का भ्रमण चल रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में इस समय महंगाई चरम पर है. गरीब आदमी बहुत परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे. वह अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई है. गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है. देश इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण करने में बीजेपी पूरी तरह से फेल रही. उम्मीद है कि इस बार जनता बीजेपी सरकार को गद्दी से हटाकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनवाएगी.

जानकारी देते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

किसान आंदोलन पर सवाल पूछने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ रही है. विपक्ष में रही तो किसानों के लिए हमेशा संघर्ष किया और सत्ता में रही तो किसानों के लिए नीति बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाया. समाजवादी पार्टी ने ही किसानों की कर्ज माफी की व्यवस्था शुरू की और सपा के ही सरकार में किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई व्यवस्था के साथ बिल माफी की शुरूआत हुई. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी.

क्या समाजवादी पार्टी की सरकार का मतलब गुंडाराज ?

गुंडाराज के सवाल पर बीजेपी पर निशाना साधते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी का दुष्रचार है. आज बहुत से माफिया बीजेपी सरकार में हैं. 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो जनता से किए सारे वादों को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढें- बदायूं: धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से विकास कार्यों पर मांगा जवाब

Last Updated : Sep 4, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.