ETV Bharat / state

संभल में बीमारी से दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज चौधरी

संभल में बीमारी से ग्रसित एक ही दिन में दो महिलाओं की मौत हो गई. इससे स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारियां फैल रही हैं.

Etv Bharat
संभल में दो महिलाओं की मौत
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:15 AM IST

संभल: जिले के एक गांव में दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे. यहां ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

प्रदेश में इस समय डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, असमोली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में एक ही दिन में 2 महिलाओं लक्ष्मी और पूनम की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. दोनों महिलाएं पूर्व में हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) की मरीज थी. इनका इलाज चल रहा था. हालांकि, अब दोनों महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. एक ही दिन में दो मौतें होने के बाद सीएमओ तरन्नुम जहां, एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की.

सीएमओ तरन्नुम जहां ने दी जानकारी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारियां फैल रही है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे. इसे लेकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर साफ सफाई के प्रति जागरूक किया. वहीं, गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. इसमें 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच में 5 हेपिटाइटिस सी पीड़ित मिले.

इसे भी पढ़े-हापुड़ में रहस्यमयी बुखार से पांच की मौत, 200 से अधिक बीमार

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस सी से किसी की मौत नहीं हुई है. 2 महिलाओं में एक को हार्टअटैक आया था और दूसरी महिला बीमार थी. इसका इलाज कहीं बाहर चल रहा था. फिर भी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसमें 5 मरीज हेपेटाइटिस सी के सामने आए हैं. गांव में लगातार शिविर लगाया जाएगा. वायरल लोड भी लिया जाएगा. जो बीमार मरीज है उनका इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है.

सीएमओ डॉक्टर तरन्नुम जहां ने बताया कि हेपेटाइटिस सी पानी से नहीं होता. बल्कि, यह गलत इंजेक्शन और सुई लगाने से होता है. गांव में शिविर लगाया जा रहा है. वायरल लोड भी चेक किया जाएगा. अगर कहीं पानी की दिक्कत है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी चेक करेंगे. फिलहाल, गांव में लोगों का सही इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े-इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर की सरकर से अपील, डेंगू की रोकथाम के लिए हो एरियल फॉगिंग

संभल: जिले के एक गांव में दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे. यहां ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

प्रदेश में इस समय डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, असमोली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में एक ही दिन में 2 महिलाओं लक्ष्मी और पूनम की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. दोनों महिलाएं पूर्व में हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) की मरीज थी. इनका इलाज चल रहा था. हालांकि, अब दोनों महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. एक ही दिन में दो मौतें होने के बाद सीएमओ तरन्नुम जहां, एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की.

सीएमओ तरन्नुम जहां ने दी जानकारी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारियां फैल रही है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे. इसे लेकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर साफ सफाई के प्रति जागरूक किया. वहीं, गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. इसमें 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच में 5 हेपिटाइटिस सी पीड़ित मिले.

इसे भी पढ़े-हापुड़ में रहस्यमयी बुखार से पांच की मौत, 200 से अधिक बीमार

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस सी से किसी की मौत नहीं हुई है. 2 महिलाओं में एक को हार्टअटैक आया था और दूसरी महिला बीमार थी. इसका इलाज कहीं बाहर चल रहा था. फिर भी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसमें 5 मरीज हेपेटाइटिस सी के सामने आए हैं. गांव में लगातार शिविर लगाया जाएगा. वायरल लोड भी लिया जाएगा. जो बीमार मरीज है उनका इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है.

सीएमओ डॉक्टर तरन्नुम जहां ने बताया कि हेपेटाइटिस सी पानी से नहीं होता. बल्कि, यह गलत इंजेक्शन और सुई लगाने से होता है. गांव में शिविर लगाया जा रहा है. वायरल लोड भी चेक किया जाएगा. अगर कहीं पानी की दिक्कत है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी चेक करेंगे. फिलहाल, गांव में लोगों का सही इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े-इंसेफलाइटिस के चीफ कंपेनर की सरकर से अपील, डेंगू की रोकथाम के लिए हो एरियल फॉगिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.