संभलः तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
हादसा बहजोई थाना इलाके के बहजोई मार्ग स्थित अतरासी और पंवासा के बीच का है. यहां सोमवार शाम को तेज रफ्तार दो बाइकें आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
बहजोई थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि मृतक प्रमोद एवं बनवारी एक बाइक से अतरासी गांव से दावत खाकर घर लौट रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर सवार चार लोग दावत में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इसी बीच दोनों की बाइक आपस में भिड़ गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.