संभल: हयातनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग ( stone pelting and firing between two sides) हुई, जिसमें दो युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला जनपद संभल के हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन मोहल्ला पीला खदाना का है, जहां दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. इस दौरान अवैध शस्त्रों से जमकर फायरिंग की गई, जिसमें मकान की छत पर खड़े चचेरे भाई नोमान और बिलाल गोली लगने से घायल हो गए. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उधर, फायरिंग की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले गए. बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद कबूतर बाजी को लेकर हुआ है, जहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए और विवाद हो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिसमें दो युवक घायल हुए हैं. तहरीर प्राप्त हो गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: संभल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, वीडियो वायरल