ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सवा करोड़ की स्मैक बरामद - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

यूपी के संभल में सोमवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सवा किलोग्राम स्मैक बरामद हुई है. मुठभेड़ में घायल एक सिपाही और एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सवा किलो स्मैक बरामद
सवा किलो स्मैक बरामद
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:06 AM IST

संभल: जिले के बनियाठेर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान तीन अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से सवा किलो स्मैक और अवैध हथियार बरामद हुआ है.

गोली लगने से एक अभियुक्त घायल
मामला जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र का है. सोमवार को क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोका. लेकिन, गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भगाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तों के पास से सवा किलोग्राम स्मैक के साथ अवैध हथियार बरामद किए गए. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इसे केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. घायल सिपाही का भी इलाज चल रहा है. पुलिस अभियुक्तों के गिरोह का पता लगा रही है.

संभल: जिले के बनियाठेर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान तीन अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से सवा किलो स्मैक और अवैध हथियार बरामद हुआ है.

गोली लगने से एक अभियुक्त घायल
मामला जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र का है. सोमवार को क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोका. लेकिन, गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भगाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तों के पास से सवा किलोग्राम स्मैक के साथ अवैध हथियार बरामद किए गए. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इसे केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. घायल सिपाही का भी इलाज चल रहा है. पुलिस अभियुक्तों के गिरोह का पता लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.