संभलः जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गयी. तीनों कच्ची दीवार की तराई कर रहे थे. इस हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
संभल के थाना नखासा हुसैनी रोड निवासी अतीक के मकान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान तराई करते समय दीवार एकाएक मजदूरों के ऊपर आ गिरी. जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक ने अस्तपताल में दम तोड़ दिया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इस हादसे से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रक ने टेम्पो में पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत