ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत - सड़क हादसे में महिला समेत 2 बच्चों की मौत

संभल में सड़क हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा असमोली थाना इलाके में हुआ.

सड़क हादसे में महिला समेत 2 बच्चों की  मौत
सड़क हादसे में महिला समेत 2 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 6:31 PM IST

संभल: जिले में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत 2 बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना असमोली थाना क्षेत्र की है.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, सोमवार की सुबह करीब 11 बजे असमोली थाना इलाके के सैदनगली रोड स्थित हसनगढ़ में बाइक सवारों को बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में अमरोहा के हसनपुर निवासी यासीन पुत्र हसीन की तीन वर्षीय बेटी अलीशा, छह महीने का बेटा आतिफ, 55 वर्षीय मां की मौत हो गई. जबकि, यासीन और उसकी पत्नी फूलजहां और ढ़ाई साल की मासूम बेटी अलीना गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब यासीन अपने परिवार के साथ बाइक से पाकबड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने जा रहा था.

जानकारी के अनुसार, यासीन जैसे ही सैदनगली-पाकबड़ा मार्ग के जोया रोड पर मनोट पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. लोगों के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि दूर तक टक्कर की आवाज सुनाई दी. वहीं जब हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजन को दे दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सपा विधायक का विवादित बयान- दलित और आदिवासी बढ़ा रहे हैं आबादी, मुसलमान तो समझदार

संभल: जिले में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत 2 बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना असमोली थाना क्षेत्र की है.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, सोमवार की सुबह करीब 11 बजे असमोली थाना इलाके के सैदनगली रोड स्थित हसनगढ़ में बाइक सवारों को बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में अमरोहा के हसनपुर निवासी यासीन पुत्र हसीन की तीन वर्षीय बेटी अलीशा, छह महीने का बेटा आतिफ, 55 वर्षीय मां की मौत हो गई. जबकि, यासीन और उसकी पत्नी फूलजहां और ढ़ाई साल की मासूम बेटी अलीना गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब यासीन अपने परिवार के साथ बाइक से पाकबड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने जा रहा था.

जानकारी के अनुसार, यासीन जैसे ही सैदनगली-पाकबड़ा मार्ग के जोया रोड पर मनोट पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. लोगों के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि दूर तक टक्कर की आवाज सुनाई दी. वहीं जब हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजन को दे दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सपा विधायक का विवादित बयान- दलित और आदिवासी बढ़ा रहे हैं आबादी, मुसलमान तो समझदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.