ETV Bharat / state

Sambhal में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, दो लोगों को हिरासत में लिया - संभल में पुजारी की हत्या

Sambhal
Sambhal
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:27 AM IST

09:08 March 15

Sambhal में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, दो लोगों को हिरासत में लिया

संभल में मंदिर के पुजारी की हत्या

संभल: जिले में मंगलवार देर रात मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या की गई. सिर पर भारी वजनी वस्तु से प्रहार कर पुजारी को मौत के घाट उतारा गया. पुजारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. जिले में दूसरे दिन लगातार हत्या की यह दूसरी वारदात है.

मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या करने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मौला गढ़ स्थित शिव मंदिर का है. यहां मंगलवार देर रात किसी वक्त मंदिर के पुजारी रोशन लाल सैनी की बेखौफ बदमाशों ने सिर पर भारी वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी. बुधवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के अंदर ही खून से लथपथ पुजारी का शव पड़ा देखा. पुजारी की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, सूचना पर चंदौसी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह शिव मंदिर के पुजारी रोशन लाल सैनी की हत्या की जानकारी मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पुजारी के सिर पर किसी पत्थर से वारकर हत्या की गई है. यहां डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम और अन्य टीमों द्वारा पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दो लोगों को जिनका पुजारी से पुराना विवाद प्रकाश में आया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

गौरतलब हो कि जिले में दूसरे दिन लगातार हत्या की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले सोमवार को जिले के नखासा थाना इलाके के सलारपुर गांव में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वहीं. आज एक मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. मंदिर में पुजारी की हत्या के बाद पुजारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. योगी सरकार में पुजारी की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : पकड़ा गया युवक नैनी सेंट्रल जेल में किसके लिए ले जा रहा था स्मार्ट फोन ?

09:08 March 15

Sambhal में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, दो लोगों को हिरासत में लिया

संभल में मंदिर के पुजारी की हत्या

संभल: जिले में मंगलवार देर रात मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या की गई. सिर पर भारी वजनी वस्तु से प्रहार कर पुजारी को मौत के घाट उतारा गया. पुजारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. जिले में दूसरे दिन लगातार हत्या की यह दूसरी वारदात है.

मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या करने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मौला गढ़ स्थित शिव मंदिर का है. यहां मंगलवार देर रात किसी वक्त मंदिर के पुजारी रोशन लाल सैनी की बेखौफ बदमाशों ने सिर पर भारी वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी. बुधवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के अंदर ही खून से लथपथ पुजारी का शव पड़ा देखा. पुजारी की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, सूचना पर चंदौसी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह शिव मंदिर के पुजारी रोशन लाल सैनी की हत्या की जानकारी मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पुजारी के सिर पर किसी पत्थर से वारकर हत्या की गई है. यहां डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम और अन्य टीमों द्वारा पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दो लोगों को जिनका पुजारी से पुराना विवाद प्रकाश में आया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

गौरतलब हो कि जिले में दूसरे दिन लगातार हत्या की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले सोमवार को जिले के नखासा थाना इलाके के सलारपुर गांव में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वहीं. आज एक मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. मंदिर में पुजारी की हत्या के बाद पुजारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. योगी सरकार में पुजारी की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : पकड़ा गया युवक नैनी सेंट्रल जेल में किसके लिए ले जा रहा था स्मार्ट फोन ?

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.