ETV Bharat / state

स्वामी भगवत प्रिय महाराज बोले- इजराइल और हमास के बीच लड़ाई करवाकर धरती का भार कम कर रहे भगवान - स्वामी भगवत प्रिय महाराज बयान

संभल में दशहरा पर्व पर श्री वंश गोपाल तीर्थ के स्वामी भगवत प्रिय महाराज (Israel Hamas War Swami Bhagwat Priya) ने मीडिया से कई बिंदुओं पर बातचीत की. कहा कि भगवान ही इजराइल और हमास के बीच युद्ध करा रहे हैं.

स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने इजराइल-हमास पर बड़ी बात कही.
स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने इजराइल-हमास पर बड़ी बात कही.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 10:08 PM IST

स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने इजराइल-हमास पर बड़ी बात कही.

संभल : दशहरा पर श्री वंश गोपाल तीर्थ संभल सरकार के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. कहा कि भगवान राम अहंकारी रावण का नाश कर राक्षसों को मारने आए थे, भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत कराया ही नहीं. कल्कि भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर धरती पर विनाश कर रहे हैं. इजराइल, हमास, रूस और यूक्रेन में भगवान कल्कि विनाश करा रहे हैं. कल्कि भगवान भारत भी आएंगे.

कल्कि भगवान धरती पर करा रहे विनाश : जिले के सदर तहसील इलाके के श्री वंश गोपाल तीर्थ के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने रावण को अहंकारी बताया. कहा कि कल्कि भगवान विनाश करवाकर धरती का भार हल्का कर रहे हैं. राक्षसों को मारने के लिए भगवान धरती पर आए हैं. भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर पृथ्वी का वजन कम कर रहे हैं. इजराइल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है, वह भी भगवान ही करा रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. विश्व भर में पहले भारत को कोई नहीं जानता था, लेकिन मोदी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है.

संभल में अवतार लेंगे भगवान कल्कि : हालांकि बातचीत में स्वामी भगवत प्रिय महाराज कुछ गलत जानकारी वाली बात भी कह गए. उन्होंने कहा कि विश्व के 264 देशों में मोदी ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है, जबकि इस समय विश्व में कुल देशों की संख्या 195 है. भगवत भगवत प्रिय महाराज ने कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार वंशगोपाल तीर्थ वह पावन भूमि है, जहां द्वापर में भगवान कृष्ण रुक्मिणी के साथ आए थे. कलयुग में उन्होंने संभल में अवतार लेने को कहा था. बता दें कि स्वामी भगवत प्रिय महाराज इस समय इस स्थल के कर्ताधर्ता हैं. संभल में भगवान श्री कल्कि का जन्म होना है, इसी के चलते यहां कल्कि भगवान का मंदिर बना हुआ है. यहां काफी लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें : श्री रामस्वरूपाचार्य बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य दैत्य और विक्षिप्त मानसिकता वाले व्यक्ति हैं

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा, नोटों पर भारत माता और कल्कि भगवान की भी फोटो हो

स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने इजराइल-हमास पर बड़ी बात कही.

संभल : दशहरा पर श्री वंश गोपाल तीर्थ संभल सरकार के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. कहा कि भगवान राम अहंकारी रावण का नाश कर राक्षसों को मारने आए थे, भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत कराया ही नहीं. कल्कि भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर धरती पर विनाश कर रहे हैं. इजराइल, हमास, रूस और यूक्रेन में भगवान कल्कि विनाश करा रहे हैं. कल्कि भगवान भारत भी आएंगे.

कल्कि भगवान धरती पर करा रहे विनाश : जिले के सदर तहसील इलाके के श्री वंश गोपाल तीर्थ के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने रावण को अहंकारी बताया. कहा कि कल्कि भगवान विनाश करवाकर धरती का भार हल्का कर रहे हैं. राक्षसों को मारने के लिए भगवान धरती पर आए हैं. भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर पृथ्वी का वजन कम कर रहे हैं. इजराइल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है, वह भी भगवान ही करा रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. विश्व भर में पहले भारत को कोई नहीं जानता था, लेकिन मोदी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है.

संभल में अवतार लेंगे भगवान कल्कि : हालांकि बातचीत में स्वामी भगवत प्रिय महाराज कुछ गलत जानकारी वाली बात भी कह गए. उन्होंने कहा कि विश्व के 264 देशों में मोदी ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है, जबकि इस समय विश्व में कुल देशों की संख्या 195 है. भगवत भगवत प्रिय महाराज ने कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार वंशगोपाल तीर्थ वह पावन भूमि है, जहां द्वापर में भगवान कृष्ण रुक्मिणी के साथ आए थे. कलयुग में उन्होंने संभल में अवतार लेने को कहा था. बता दें कि स्वामी भगवत प्रिय महाराज इस समय इस स्थल के कर्ताधर्ता हैं. संभल में भगवान श्री कल्कि का जन्म होना है, इसी के चलते यहां कल्कि भगवान का मंदिर बना हुआ है. यहां काफी लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें : श्री रामस्वरूपाचार्य बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य दैत्य और विक्षिप्त मानसिकता वाले व्यक्ति हैं

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा, नोटों पर भारत माता और कल्कि भगवान की भी फोटो हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.