संभल : अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक पर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने गुस्सा ज़ाहिर किया है. एसपी सांसद ने कहा कि बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया. फिर उस पर मंदिर बना दिया गया. बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट भी उनकी है, हमारी नहीं. आज बीजेपी के पास ताकत है, वह जहां चाहे बैठक कर ले.
कानून और इंसानियत के खिलाफ काम हुआ
संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर बर्क ने गुरुवार को कहा कि कानून होने के बावजूद अवैध तरीके से बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया. बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कमाल यह है कि मस्जिद शहीद करना इन्हें काफी नहीं रहा. उस पर मंदिर बनवा दिया, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. बर्क ने कहा कि यह सब मुल्क, इंसानियत और कानून के खिलाफ हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग देश में रहते हैं, लेकिन फिर भी एक मस्जिद को शहीद कर मंदिर बनाना गैरकानूनी और इंसानियत के खिलाफ है.
अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक पर जताया ऐतराज
वहीं राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले के सवाल पर एसपी सांसद ने कहा कि कोर्ट भी उनकी है. कोर्ट हमारी नहीं है. सपा सांसद ने इन सबके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि सपा सांसद डॉ. बर्क अपने हरेक बयान में बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. वह हमेशा बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. अयोध्या में यूपी कैबिनेट बैठक चल रही है, जिस पर बर्क को कड़ा ऐतराज है. उन्होंने इस बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें : सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है