संभल : अपनी एक चुनावी रैली में पीएम मोदी को पनौती मोदी कहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आपसी मामला बताया है. हालांकि यह भी कहा कि इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. सपा सांसद ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
पनौती वाले बयान पर गरमाई सियासत
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने प्रधानमंत्री को पनौती मोदी कहकर संबोधित किया था. राहुल के इस बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी ने जहां राहुल के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बर्क बोले- राहुल के बयान से कोई मतलब नहीं
सपा सांसद डॉ. बर्क ने राहुल के बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह उनका आपसी मामला है. अब इस तरह की बात कहने वाले जानें या जिसे कहा वह जाने. उन्हें राहुल गांधी के बयान से कोई मतलब नहीं है. हालांकि सपा सांसद ने यह भी कहा कि इस तरह के निजी अटैक नहीं होने चाहिए. सपा सांसद ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वह इस तरह के बयानों से बचें.
न अखिलेश से बात हुई, न राहुल से
संभवत यह पहला मामला होगा जब सपा सांसद पीएम मोदी के खिलाफ कुछ कहने से बचते नजर आए. राहुल के बयान को सपा सांसद सही नहीं मानते. कहा कि इस संबंध में उनकी अखिलेश यादव और राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. इसलिए इस मसले पर वह कुछ नहीं बोलेंगे.