संभल: प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या पर राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर पुलिस कस्टडी में किसी को मार दिया जाए तो फिर अदालत की क्या जरूरत है? सपा सांसद ने अतीक अहमद के नाबालिग लड़कों की सरकार से हिफाजत करने और उन्हें न मारने की गारंटी मांगी है.
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र एवं यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद एवं अशरफ की हत्या जुल्म है. उनके साथ कानूनी इंसाफ नहीं हुआ है. जब देश में अदालतें हैं और कानून हैं तो ऐसे में पुलिस कस्टडी में किसी को मार दिया जाए यह नाइंसाफी है, ऐसे में फिर अदालतों की क्या आवश्यकता है? सपा सांसद ने इस पूरे मामले में यूपी और केंद्र सरकार की लापरवाही बताई है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पूरे परिवार को मार डाला. असद को भी मार डाला है. शाइस्ता परवीन ने जो आरोप लगाए हैं वह सही हैं. सांसद ने कहा कि सरकार अतीक अहमद के नाबालिग लड़कों की हिफाजत करें साथ ही उन्हें न मारने की गारंटी दे.
गौरतलब है कि अतीक अहमद एवं अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद देशभर में उबाल मचा हुआ है. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना को लेकर योगी सरकार एवं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-असद के एनकाउंटर पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भड़के, बोले- ये कानून नहीं जुल्म है