संभल: मुजफ्फरनगर जिले के स्कूल में छात्र की पिटाई पर संभल के एसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ा ऐतराज जताया है. सांसद ने कहा है कि यह सब बीजेपी की साजिश है. इस मसले को हिंदू मुस्लिम का रंग देकर माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है. वही, सपा सांसद ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग वाली जगह का नाम शिव शक्ति प्वाइंट रखे जाने पर भी एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि अगर नाम ही रखना था तो पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखना चाहिए था.
मुजफ्फरनगर जिले के स्कूल में महिला टीचर द्वारा छात्र को बच्चों से पिटवाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. बर्क ने इसे शर्म की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चे नफरत नहीं जानते, इतनी कम उम्र में ये सब दिया जाएगा तो हमारी नस्लों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में टीचर ही असल मुजरिम है. बच्चों से पिटवाने का मतलब उनमें हिंदू मुस्लिम का रंग भरना, और इससे माहौल खराब होगा.
इसे भी पढ़े-दूसरे बच्चे से छात्र को चांटा लगवाने वाली टीचर बोली, मेरा इरादा गलत नहीं था, मैं दिव्यांग हूं
सपा सांसद ने इस मामले में महिला शिक्षिका को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी इस तरह का माहौल पैदा करना चाहती है. सपा सांसद ने आरोप लगाया कि 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा इस तरह की साजिश रच रही है और माहौल को खराब करने पर आमादा है. सपा सांसद डॉ. बर्क ने पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान 3 के लैंडस्थल का नाम शिवशक्ति रखने की घोषणा पर तुनकमिजाजी की है. सांसद ने कहा कि उनकी गवर्मेंट है जो चाहे नाम रख दें.
एसपी सांसद ने कहा कि चंद्रयान 3 एपीजे अब्दुल कलाम की देन है. उन्होंने इसकी बुनियाद रखी. उन्होंने साइंस की रोशनी फैलाई. चंद्रयान 3 के उतरने वाले स्थान का नाम एपीजे अब्दुल कलाम होना चाहिए था. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गुलामी के प्रतीक नामों को बदलने को जहां सांसद इसे फिजूल बता कर नाम की जगह काम करने की बात कह कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.