संभल : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदुओं को 3 से 4 बच्चे पैदा करने के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने समुदाय के लोगों से बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं तो पहले कम से कम उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम करें. सपा विधायक ने कहा कि जिन लोगों को कोई काम नहीं होता तो वह घर में पड़े रहकर बच्चे पैदा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा. कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अधिक बच्चा पैदा करने की बात कह रहे हैं तो वह करें, अगर वह अपने समुदाय के लोगों से कह रहे हैं तो लोग बच्चे पैदा करें. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एक केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि हिंदू लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें लेकिन मैं कहता हूं कि पहले उनके खाने-पीने का और उनके पढ़ने लिखने का इंतजाम करें. रहने का भी पूरा प्रबंध करें. अगर उनके पास खाने-पीने का कुछ नहीं है तो उपलब्ध कराइए.
सपा विधायक ने कहा कि जहां ज्यादा गुरबत होती है बच्चे वहीं ज्यादा पैदा होते हैं. सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अब लोगों के पास कुछ करने के लिए तो है नहीं, इसलिए घर में पड़े-पड़े क्या करें, सो बच्चे ही पैदा कर रहे हैं. इकबाल महमूद ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा कि अभी वह नई उम्र के हैं. इनके पुराने लोग पता नहीं उन्हें कितना सहयोग कर रहे हैं. सपा विधायक बोले कि धर्म की बातें हमारी समझ में नहीं आती, लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि मैं किसी के धर्म के बारे में कुछ नहीं बोलता हूं. गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें : सपा नेता ने सीएम योगी की आपत्तिजनक फेक फोटो फेसबुक पर की पोस्ट, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई