संभल: जिले में समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने शर्मनाक हरकत करते हुए सीएम योगी की आपत्तिजनक फेक फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो वह पुलिस के आगे गिड़गिड़ा ने लगा और दोबारा गलती न करने की कसम खाते हुए माफी मांगने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 151 की कार्रवाई की है.
सीएम योगी की आपत्तिजनक फेक फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के पतेई कायस्थ का है. यहां के दानवीर यादव ने फेसबुक पर सीएम योगी का एक फेक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी. सीएम योगी की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. आरोपी गिड़गिड़ाने लगा और पुलिस से माफी मांगते हुए दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने की कसम खाई. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसका 151 में चालान कर दिया. इसके अलावा फेसबुक पेज से विद्वेष फैलाने वाली एक दूसरी पोस्ट भी मिली है.
गौरतलब हो कि आरोपी ने फेसबुक पर खुद को समाजवादी पार्टी किसान सभा की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष घोषित कर रखा है. पूरे मामले पर भले ही पुलिस कैमरे पर नहीं आई हो. लेकिन. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए लोग तमाम तरह की ऐसी पोस्ट कर देते हैं, जो उनके लिए बाद में दुखदाई साबित होती हैं. कुछ ऐसा ही दानवीर यादव नाम के युवक के साथ हुआ. पहले तो उसने सीएम योगी की फेक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी और बाद में पकड़े जाने पर माफी मांगी.
यह भी पढ़ें: Instagram स्टार बनाने के नाम पर किया दुष्कर्म, फिर निकाह करने का बनाया दबाव