ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं- हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है, इस पर संदेह क्यों किया जा रहा - मंत्री गुलाब देवी का हिंदू राष्ट्र पर बयान

संभल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है, इस पर संदेह क्यों किया जा रहा है. वहीं, जिलों के नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने भी जिलों के नाम बदले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:58 AM IST

मंत्री गुलाब देवी का हिंदू राष्ट्र पर बयान

संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है इस पर संदेह क्यों किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने यूपी की पाठ्य पुस्तकों में परिवर्तन को लेकर कहा कि केंद्र की पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है.

बता दें कि इस समय देश भर में हिंदू राष्ट्र की मांग लगातार उठ रही है. लगातार साधु-संत और भाजपा नेता हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान देते आ रहे हैं. वहीं, इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है और भारत के हिंदू राष्ट्र होने पर किस बात का संदेह किया जा रहा है. यूपी की पाठ्य पुस्तकों में परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र से जो भी गाइडलाइन आती है, उसी का पालन किया जाता है. केंद्र की पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है.

अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग पर कहा कि समय-समय पर नाम बदले जाते रहे हैं और हमारी सरकार भी नाम बदलेगी. पूर्व की सरकारों ने अलीगढ़ का नाम रखा और अब हमारी सरकार भी नाम बदलेगी. गुलाब देवी ने साध्वी प्राची के मुस्लिम लड़कियों के शादी वाले बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह उनका अपना बयान हो सकता है. लेकिन, शादी भावनाओं और धर्म-संस्कृति की वस्तु है. धर्म-संस्कृति और आचरण के आधार पर शादी का फैसला लिया जाता है.

साधु-संतों द्वारा हिंदुओं से आबादी बढ़ाने की अपील पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उनके चार मामा और 6 मौसी थीं. इसलिए समय और परिस्थिति के अनुसार, आबादी का फैसला इंसान स्वयं लेता है. इसमें किसी के कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बता दें कि इस समय देश में हिंदू राष्ट्र, मुगल इतिहास और हिंदू आबादी बढ़ाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. ऐसे में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इन्हीं सवालों पर अपनी राय रखी.

यह भी पढ़ें: यूपी की सियासी जमीन वापस पाने के लिए बसपा सुप्रीमो ने अपनाया अनोखा पैंतरा, जानिए क्या है रणनीति


मंत्री गुलाब देवी का हिंदू राष्ट्र पर बयान

संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है इस पर संदेह क्यों किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने यूपी की पाठ्य पुस्तकों में परिवर्तन को लेकर कहा कि केंद्र की पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है.

बता दें कि इस समय देश भर में हिंदू राष्ट्र की मांग लगातार उठ रही है. लगातार साधु-संत और भाजपा नेता हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान देते आ रहे हैं. वहीं, इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है और भारत के हिंदू राष्ट्र होने पर किस बात का संदेह किया जा रहा है. यूपी की पाठ्य पुस्तकों में परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र से जो भी गाइडलाइन आती है, उसी का पालन किया जाता है. केंद्र की पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है.

अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग पर कहा कि समय-समय पर नाम बदले जाते रहे हैं और हमारी सरकार भी नाम बदलेगी. पूर्व की सरकारों ने अलीगढ़ का नाम रखा और अब हमारी सरकार भी नाम बदलेगी. गुलाब देवी ने साध्वी प्राची के मुस्लिम लड़कियों के शादी वाले बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह उनका अपना बयान हो सकता है. लेकिन, शादी भावनाओं और धर्म-संस्कृति की वस्तु है. धर्म-संस्कृति और आचरण के आधार पर शादी का फैसला लिया जाता है.

साधु-संतों द्वारा हिंदुओं से आबादी बढ़ाने की अपील पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उनके चार मामा और 6 मौसी थीं. इसलिए समय और परिस्थिति के अनुसार, आबादी का फैसला इंसान स्वयं लेता है. इसमें किसी के कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बता दें कि इस समय देश में हिंदू राष्ट्र, मुगल इतिहास और हिंदू आबादी बढ़ाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. ऐसे में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इन्हीं सवालों पर अपनी राय रखी.

यह भी पढ़ें: यूपी की सियासी जमीन वापस पाने के लिए बसपा सुप्रीमो ने अपनाया अनोखा पैंतरा, जानिए क्या है रणनीति


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.