ETV Bharat / state

शिक्षकों ने छात्र को घर से ले जाकर स्कूल में जमकर पीटा, आहत किशोर ने दे दी जान, दो पर मुकदमा

संभल में दो शिक्षकों की पिटाई से आहत छात्र ने जान (teacher student beating suicide) दे दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया है.

शिक्षकों की पिटाई से आहत छात्र ने जान दे दी.
शिक्षकों की पिटाई से आहत छात्र ने जान दे दी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:53 PM IST

शिक्षकों की पिटाई से आहत छात्र ने जान दे दी.

संभल : जिले के गुन्नौर इलाके के एक गांव में 15 वर्षीय छात्र ने जान दे दी. उसका शव घर के कमरे में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों का आरोप है कि दो शिक्षक बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद स्कूल में ले जाकर कमरे में बंदकर उसे बुरी तरह पीटा. घर लौटने पर बेटे ने जान दे दी. पुलिस ने निजी स्कूल के दोनों आरोपी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

सातवीं का छात्र था दानवीर : पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला इलाके के गांव कैल का है. यहां का रहने वाला 15 वर्षीय दानवीर कक्षा 7 का छात्र था. वह गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था. सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में मिला. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह स्कूल के दो शिक्षक घर पहुंचे. इसके बाद छात्र को जबरन स्कूल लेकर चले गए. वहां स्कूल के कक्ष में दानवीर की जमकर पिटाई की. इससे आहत होकर दानवीर ने घर आकर जान दे दी.

परिजनों ने दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए.
परिजनों ने दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश : परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बुरी तरह पिटाई की. इससे स्कूल के अन्य छात्र भी सहम गए थे. घटना के बाद से दोनों आरोपी शिक्षक घर से फरार हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक हेमंत और धर्मवीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं छात्र की मौत के बाद परिवार में मातम है.

यह भी पढ़ें : ट्यूशन फीस न देने पर टीचर ने बुरी तरह पीटा, छात्र की मौत के बाद मुकदमा दर्ज

कानपुर में 7 साल की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिक्षकों की पिटाई से आहत छात्र ने जान दे दी.

संभल : जिले के गुन्नौर इलाके के एक गांव में 15 वर्षीय छात्र ने जान दे दी. उसका शव घर के कमरे में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों का आरोप है कि दो शिक्षक बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद स्कूल में ले जाकर कमरे में बंदकर उसे बुरी तरह पीटा. घर लौटने पर बेटे ने जान दे दी. पुलिस ने निजी स्कूल के दोनों आरोपी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

सातवीं का छात्र था दानवीर : पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला इलाके के गांव कैल का है. यहां का रहने वाला 15 वर्षीय दानवीर कक्षा 7 का छात्र था. वह गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था. सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में मिला. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह स्कूल के दो शिक्षक घर पहुंचे. इसके बाद छात्र को जबरन स्कूल लेकर चले गए. वहां स्कूल के कक्ष में दानवीर की जमकर पिटाई की. इससे आहत होकर दानवीर ने घर आकर जान दे दी.

परिजनों ने दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए.
परिजनों ने दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश : परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बुरी तरह पिटाई की. इससे स्कूल के अन्य छात्र भी सहम गए थे. घटना के बाद से दोनों आरोपी शिक्षक घर से फरार हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक हेमंत और धर्मवीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं छात्र की मौत के बाद परिवार में मातम है.

यह भी पढ़ें : ट्यूशन फीस न देने पर टीचर ने बुरी तरह पीटा, छात्र की मौत के बाद मुकदमा दर्ज

कानपुर में 7 साल की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.