ETV Bharat / state

संभल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 तमंचों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - संभल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

संभल पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

संभल में
संभल में
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:24 PM IST

संभल: गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलसा करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र भी बरामद किया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत पुलिस ने गंगा नदी किनारे बनी खंडहर कोठरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने लियाकत और रियासत नाम के 2 शातिर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से 4 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, इसके अलावा एक तमंचा 12 बोर एवं एक कारतूस 12 बोर का बरामद किया है. एक पोनिया 12 बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों ही अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. ये आरोपी संभल सहित आसपास के इलाकों में भी अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे.

गौरतलब है कि संभल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. बीते दिनों संभल एवं हयातनगर थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ियों का बड़ा खुलासा किया था. वहीं गुरुवार को गुन्नौर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें-नवरात्रि में गोवध करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हिंदूवादी नेताओं ने दर्ज कराया था मुकदमा

संभल: गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलसा करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र भी बरामद किया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत पुलिस ने गंगा नदी किनारे बनी खंडहर कोठरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने लियाकत और रियासत नाम के 2 शातिर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से 4 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, इसके अलावा एक तमंचा 12 बोर एवं एक कारतूस 12 बोर का बरामद किया है. एक पोनिया 12 बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों ही अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. ये आरोपी संभल सहित आसपास के इलाकों में भी अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे.

गौरतलब है कि संभल पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. बीते दिनों संभल एवं हयातनगर थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ियों का बड़ा खुलासा किया था. वहीं गुरुवार को गुन्नौर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें-नवरात्रि में गोवध करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हिंदूवादी नेताओं ने दर्ज कराया था मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.