संभल: दीपावली पर्व पर खरीदारी करने के लिए संभल के डीएम और एसपी रविवार को बहजोई कस्बे के बाजार में पहुंचे. यहां उन्होंने फड़ विक्रेताओं से दीए खरीदे. इस दौरान उन्होंने पूरे बाजार का मुआयना किया. डीएम और एसपी ने सभी लोगों से दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाने की अपील की.
संभल के डीएम मनीष बंसल (sambhal dm Manish Bansal) और एसपी चक्रेश मिश्रा पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ बहजोई कस्बे के बाजार में पहुंचे. दोनों अफसरों ने बाजार का मुआयना किया. साथ ही दीपावली की खरीदारी भी की.
एम ने फड़ पर दीपावली का सामान बेच रहे दुकानदारों से दीये और फुलझड़ी खरीदी. इस दौरान दुकानदारी कर रहे बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. डीएम को यह जान कर खुशी हुई कि ये बच्चे काम के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं. डीएम ने सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने का आह्वान किया है. वहीं, एसपी ने दीपावली पर मिट्टी के दिए जलाने और ग्रीन पटाखों से सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: संभल पुलिस ने पकड़े दस लाख के अवैध पटाखे, दो गिरफ्तार