ETV Bharat / state

डीएम ने लेखपाल और प्रधान-पति को दी जेल भेजने की धमकी, सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप, VIDEO - डीएम मनीष बंसल

संभल डीएम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे (Illegal Occupation of Government Land) को लेकर ग्राम प्रधानपति और लेखपाल को जेल भेजने की धमकी दे डाली. डीएम की धमकी सुनकर वहां मौजूद अन्य अधिकारी भी दंग रह गए.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 9:25 AM IST

प्रधानपति और लेखपाल को डीएम की धमकी का वीडियो.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के डीएम की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने ग्राम प्रधान पति को जेल भेजने की धमकी दे डाली. इसके साथ ही लेखपाल पर भी कार्रवाई की धमकी दी. वहीं, डीएम की धमकी से ग्राम प्रधान पति और लेखपाल डरे हुए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि बीते 6 जनवरी को संभल सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस समाधान दिवास में डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित जनपद के कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे, इसी दौरान डीएम के सामने असमोली थाना इलाके के गांव बिलालपत से जुड़ा मामला सामने आ गया. यह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर था. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान और लेखपाल को तुंरत तलब किया.

ग्राम प्रधान और लेखपाल के पहुंचते ही डीएम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बारे में जानकारी ली. दोनों द्वारा सही से जवाब ने देने पर डीएम ने समाधान दिवस पर ही धमकी देने लगे. देखते ही देखते डीएम गुस्से में आकर दोनों को जेल जाने की धमकी दे डाली. डीएम की धमकी सुनकर लेखपाल ख्वाजा उस्मान और प्रधानपति मोहम्मद कमर दंग रह गए. वहीं, समाधान दिवस में आए अधिकारी भी डीएम की दबंगई देखकर सहम गए. यह वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि ग्राम प्रधान अफसाना पर सरकारी जमीन पर गेंहू फसल बोने का आरोप है. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए फसल बोने के मामले में प्रशासन ने लेखपाल को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी लेखपाल ने अवैध कब्जा नहीं हटवाया था. जिसे लेकर मामला संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने पहुंच गया. डीएम ने तुरंत लेखपाल और ग्राम प्रधान को तलब किया. हालांकि ग्राम प्रधान अफसाना की जगह उनके प्रतिनिधि के तौर पर प्रधान के पति मोहम्मद कमर पहुंच गए. इस दौरान प्रधान ने डीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करने की कोशिश की. जिस पर डीएम ने प्रधान पति को फटकार लगाते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश देते हुए लेखपाल और प्रधान पति को जेल भेजने की चेतावनी दे डाली.

यह भी पढे़ं- 'प्रेमी का नाम मर्डर केस में है, हम मिल नहीं पाएंगे', ये लिखकर युवती ने दी जान, युवक की हालत गंभीर

यह भी पढे़ं- घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल

प्रधानपति और लेखपाल को डीएम की धमकी का वीडियो.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के डीएम की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने ग्राम प्रधान पति को जेल भेजने की धमकी दे डाली. इसके साथ ही लेखपाल पर भी कार्रवाई की धमकी दी. वहीं, डीएम की धमकी से ग्राम प्रधान पति और लेखपाल डरे हुए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि बीते 6 जनवरी को संभल सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस समाधान दिवास में डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित जनपद के कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे, इसी दौरान डीएम के सामने असमोली थाना इलाके के गांव बिलालपत से जुड़ा मामला सामने आ गया. यह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर था. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान और लेखपाल को तुंरत तलब किया.

ग्राम प्रधान और लेखपाल के पहुंचते ही डीएम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बारे में जानकारी ली. दोनों द्वारा सही से जवाब ने देने पर डीएम ने समाधान दिवस पर ही धमकी देने लगे. देखते ही देखते डीएम गुस्से में आकर दोनों को जेल जाने की धमकी दे डाली. डीएम की धमकी सुनकर लेखपाल ख्वाजा उस्मान और प्रधानपति मोहम्मद कमर दंग रह गए. वहीं, समाधान दिवस में आए अधिकारी भी डीएम की दबंगई देखकर सहम गए. यह वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि ग्राम प्रधान अफसाना पर सरकारी जमीन पर गेंहू फसल बोने का आरोप है. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए फसल बोने के मामले में प्रशासन ने लेखपाल को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी लेखपाल ने अवैध कब्जा नहीं हटवाया था. जिसे लेकर मामला संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने पहुंच गया. डीएम ने तुरंत लेखपाल और ग्राम प्रधान को तलब किया. हालांकि ग्राम प्रधान अफसाना की जगह उनके प्रतिनिधि के तौर पर प्रधान के पति मोहम्मद कमर पहुंच गए. इस दौरान प्रधान ने डीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करने की कोशिश की. जिस पर डीएम ने प्रधान पति को फटकार लगाते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश देते हुए लेखपाल और प्रधान पति को जेल भेजने की चेतावनी दे डाली.

यह भी पढे़ं- 'प्रेमी का नाम मर्डर केस में है, हम मिल नहीं पाएंगे', ये लिखकर युवती ने दी जान, युवक की हालत गंभीर

यह भी पढे़ं- घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.