संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के ऐंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के गांव में एक महिला ने प्रेम संबंधों में आड़े आने पर अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी. 12 दिन पूर्व हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या पर से पर्दा उठाया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दो सितंबर को हुई थी वारदातः मामला ऐंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के ग्राम सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर का है, जहां 2 सितंबर को गांव निवासी कमल सिंह अमरोहा के जोया से दवाई लेने के लिए गया था. लेकिन, जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो अगले दिन 3 सितंबर को उसके भाई वीर सिंह ने थाने में कमल सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. छानबीन में पुलिस के सामने जो तथ्य निकल कर आए उससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई.
पत्नी ने पुलिस को बताई पूरी कहानीः पुलिस ने इस मामले में कमल सिंह की पत्नी राजो से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कमल सिंह की पत्नी राजो के मालपुर उर्फ मल्लूपुर निवासी हरनाम उर्फ भगत से प्रेम संबंध चल रहे थे, जिसकी जानकारी कमल सिंह को हुई तो परिवार में झगड़ा होने लगा. इसके बाद राजो ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की साजिश रची.
पत्नी के प्रेमी ने पहले शराब पिलाई, फिर की थी हत्याः एएसपी के अनुसार वारदात वाले दिन कमल जोया में दवाई लेने गया था. वहीं पर हरनाम उर्फ भगत की कमल से मुलाकात हुई, जहां हरनाम शराब खरीद कर कमल को अपने साथ गांव ले गया. साथ में बैठकर दोनों ने शराब पी. इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से हरनाम का साथी अजेंद्र भी आ गया. मौका पाकर दोनों ने कमल के सिर में फावड़े से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
हत्या के बाद दफना दिया था शवः बाद में दोनों ने जमीन में गड्ढा खोदकर कमल के शव को दफना दिया. एएसपी ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पूरी घटना का खुलासा हुआ है. इस मामले में आरोपी महिला राजो उसके प्रेमी हरनाम उर्फ भगत तथा अजेंद्र को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से कमल का शव बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है.