संभलः भीम आर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हुए हमले के विरोध में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई.
बता दें बीते दिनों मुजफ्फरनगर में एक सभा के दौरान भीम आर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर की गाड़ी पर शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया था. जिसे लेकर भीम आर्मी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष पनप गया था. इस मामले में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जगह जगह विरोध किया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक सुधीर कुमार सागर एवं आजाद समाज पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि योगी सरकार में जिस तरह से उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला हुआ है, यह यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पत्र डीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा.
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक सुधीर कुमार सागर ने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर जिस तरह से शरारती तत्वों ने हमला बोला है. लोकतांत्रिक देश में इस तरह की घटना होना बड़े ही शर्म की बात है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन ने न ही हमला बोलने वालों को अभी तक गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया है. इससे यह दिखाता है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.