संभल: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद डॉ. बर्क ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के अलावा कुछ नहीं दिख रहा. इनके पास इंसानियत और दया नाम की कोई चीज नहीं है. सांसद बर्क ने भाजपा के फिर से सत्ता में न आने का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कही बड़ी बातः भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के सिवाय कुछ नहीं दिख रहा है. इसके लिए उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. दया नाम की कोई चीज इनके पास नहीं है. इनके यहां कोई इंसाफ भी नहीं है. बस कहीं बुलडोजर चलवा रहे हैं तो कहीं ईडी को भेज देते हैं. यही करके इन्होंने आजम खां को तीन दिन तक परेशान किया.
संजय सिंह को बर्क ने बताया अच्छा आदमीः डॉ. बर्क ने संजय सिंह को ठीक आदमी बताते हुए कहा कि वह गलत आदमी नहीं हैं. सभी में कोई न कोई कमी होती है. लेकिन, जिम्मेदार लोगों का उत्पीड़न करना कहां तक ठीक है. भाजपा झुंझलाहट में यह सब कर रही है. भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए उल्टे-सीधे काम कर रही है. इलेक्शन को इलेक्शन की तरह ही देखना चाहिए.
भाजपा को जनता अब मौका नहीं देगीः बर्क ने कहा कि इंसाफ के खिलाफ काम करने पर दुनिया अंगुली उठाएगी, जिस जनता ने आपको वोट देकर नौ साल तक सत्ता पर बैठाकर रखा, वही जानता अब फिर से सरकार बनाने का मौका नहीं देगी.
ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को PM Modi ने दी बधाई