ETV Bharat / state

संभल: गन प्वॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये की डकैती - क्राइम न्यूज

यूपी के संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र में एक घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया. सोने-चांदी के ज्वेलरी, नकदी सहित सात लाख रुपये के सामान डकैत साथ लेकर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

परिवार को बंधक बनाकर सात लाख रुपये की डकैती.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:19 AM IST

संभल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन में बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर घर में घुसकर गन प्वॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया. सोने-चांदी और नगदी सहित लाखों का सामान डकैत ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिवार को बंधक बनाकर सात लाख रुपये की डकैती.


जानें पूरा मामला

  • सरायतरीन के मोहल्ला नवादा निवासी जाकिर हुसैन की पुलिस चौकी के सामने परचून की दुकान है.
  • घटना की रात घर में जाकिर, उसकी बेटी फरहा, सना और अरीबा थी.
  • जाकिर ने बताया कि देर रात बदमाशों ने मेन गेट की कुंडी को सरिया डालकर तोड़ दिया.
  • इसके बाद बदमाश घर में दाखिल हो गए.
  • आरोप है कि घर में घुसे करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को गन प्वॉइंट पर ले लिया.
  • शोर मचाने पर बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें:- बागपत: षड्यंत्र रचकर दोस्त ने ही लूट की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से सोने की 4 चूडियां, गले का सोने का सेट, टीका, झुमर, अंगूठी, चांदी के 400 ग्राम के ज्वेलरी, फरहा की शादी के लिए खरीदकर संदूक में रखे गए सोने के कुंडल, अंगूठी, नाक की लौंग, 60 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रुपये का सामान समेट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.


इस पर जब एसपी यमुना प्रसाद से बात करना चाहा गया तो उन्होंने घटना के बार में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

संभल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन में बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर घर में घुसकर गन प्वॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया. सोने-चांदी और नगदी सहित लाखों का सामान डकैत ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

परिवार को बंधक बनाकर सात लाख रुपये की डकैती.


जानें पूरा मामला

  • सरायतरीन के मोहल्ला नवादा निवासी जाकिर हुसैन की पुलिस चौकी के सामने परचून की दुकान है.
  • घटना की रात घर में जाकिर, उसकी बेटी फरहा, सना और अरीबा थी.
  • जाकिर ने बताया कि देर रात बदमाशों ने मेन गेट की कुंडी को सरिया डालकर तोड़ दिया.
  • इसके बाद बदमाश घर में दाखिल हो गए.
  • आरोप है कि घर में घुसे करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को गन प्वॉइंट पर ले लिया.
  • शोर मचाने पर बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें:- बागपत: षड्यंत्र रचकर दोस्त ने ही लूट की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से सोने की 4 चूडियां, गले का सोने का सेट, टीका, झुमर, अंगूठी, चांदी के 400 ग्राम के ज्वेलरी, फरहा की शादी के लिए खरीदकर संदूक में रखे गए सोने के कुंडल, अंगूठी, नाक की लौंग, 60 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रुपये का सामान समेट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.


इस पर जब एसपी यमुना प्रसाद से बात करना चाहा गया तो उन्होंने घटना के बार में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Intro:सम्भल- जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र के पनगरी सरायतरीन पुलिस चौकी से चंद मीटर दूर आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशो ने अंधेरे का लाभ उठाकर घर मे घुसकर गन पाइंट पर परिवार को बंधक बना लिया औथ मारपीटकर सोने-चाॅदी व नगदी सहित लाखों की डकैती अंजाम दिया। बदमाश मैन गेट का लाॅक तोडने के बाद घर मे दाखिल हुए और परिवार पर आधे घंटे तक कहर बरपाया। सूचना टर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है।Body:उपनगरी सरायतरीन के मौहल्ला नवादा मे रहने वाले जाकिर हुसैन की पुलिस चौकी के सामने परचून की दुकान है। घटना की रात को घर मे जाकिर, उसकी बेटी फरहा,सना और अरीबा थी। जबकि पत्नी आसना परवीन अपनी माँ को देखने बिसौली गयी हुई थी। देर रात बदमाशो ने मैन गेट की चटकनी को सरिया डालकर तोड दिया दरवाजे की कुंडी खोलकर घर मे दाखिल हो गये। आरोप है कि घर मे घुसे करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बहनों के साथ सो रही फरहा को कब्जे मे ले लिया।फरहा की चीख निकलने पर जाकिर हुसैन कमरे से बाहर आया तो 3 बदमाशो ने उसे भी गनपाईन्ट पर ले लिया। बदमाशों ने बाप बेटी के साथ मारपीट की तो सो रही आरीबा व सना भी जाग गयी। बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी तो पूरा परिवार सहम गया। बदमाशों ने कमरे मे रखी अलमारी से सोने की 4 चूडियां, गले का सोने का सेट, टीका,झुमर,अंगूठी, चांदी खे 400 ग्राम जेबर, फरहा की शादी के लिए खरीदकर संदूक मे रखे गये सोने के कुंडल, अंगूठी, नाक की लौंग, 60 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रूपये का सामान समेट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।Conclusion:बदमाशो के जाने के बाद जाकिर हुसैन पडोसी समशुल के साथ भोर मे ही पुलिस स्टेशन पहुंचा और डकैती की सूचना दी। डकैती की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल मे जुट गयी।
इस बाबत जब एसपी यमुना प्रसाद से पुलिस खा पक्ष जानना चाहा तो उन्होनें घटना के बार मे मु कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
बाईट- जाकिर हुसैन, मकान स्वामी
बाईट- फरहा, बेटी
नोट- खबर रैप से भेजी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.