संभल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन में बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर घर में घुसकर गन प्वॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया. सोने-चांदी और नगदी सहित लाखों का सामान डकैत ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
- सरायतरीन के मोहल्ला नवादा निवासी जाकिर हुसैन की पुलिस चौकी के सामने परचून की दुकान है.
- घटना की रात घर में जाकिर, उसकी बेटी फरहा, सना और अरीबा थी.
- जाकिर ने बताया कि देर रात बदमाशों ने मेन गेट की कुंडी को सरिया डालकर तोड़ दिया.
- इसके बाद बदमाश घर में दाखिल हो गए.
- आरोप है कि घर में घुसे करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को गन प्वॉइंट पर ले लिया.
- शोर मचाने पर बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें:- बागपत: षड्यंत्र रचकर दोस्त ने ही लूट की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा
बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से सोने की 4 चूडियां, गले का सोने का सेट, टीका, झुमर, अंगूठी, चांदी के 400 ग्राम के ज्वेलरी, फरहा की शादी के लिए खरीदकर संदूक में रखे गए सोने के कुंडल, अंगूठी, नाक की लौंग, 60 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रुपये का सामान समेट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इस पर जब एसपी यमुना प्रसाद से बात करना चाहा गया तो उन्होंने घटना के बार में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.