ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद कठेरिया बोले- सोनिया गांधी हो गईं बुजुर्ग राजनीति से संन्यास लेकर करें आराम - 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने बड़ा बयान दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी बुजुर्ग हो गईं हैं. उनसे कुछ होता नहीं है, इसलिए वह सन्यास ले लेंगी तो ठीक रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी.

मिथिलेश कुमार कठेरिया
मिथिलेश कुमार कठेरिया
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:22 PM IST

मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया

संभल: बीजेपी के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को जायज ठहराया है. उन्होंने सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे के बयान पर हो रही सियासत पर कहा कि सीएम योगी की भाषा संसदीय भाषा है, जो विरोध करेगा. उसको कानून के तहत मिट्टी में मिलाने की बात उनके द्वारा कही गई है. कठेरिया ने कहा कि सोनिया गांधी बुजुर्ग हो गईं है. उनसे कुछ होता नहीं है, इसलिए वह संन्यास ले लेंगी तो ठीक रहेगा.

दरअसल, संभल में भाजपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी लोगों के लिए काम कर रही है. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. प्रचंड बहुमत से जीत भी दर्ज कराएगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से जीत होगी. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है. नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि 'मैं त्रिपुरा में 11 दिन रहा हूं. वहां भाजपा की सरकार बन रही है. नागालैंड और मेघालय में हमारे विधायक जीतेंगे और प्रचंड बहुमत की उम्मीद है. आने वाले 2 मार्च को तीनों राज्यों में हमारी सरकार बनेगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया द्वारा जिस तरह से शराब माफियाओं को बढ़ावा दिया गया है. उनके द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के द्वारा दुकानें दी गई. दिल्ली को पूरी तरह से शराब में करने का प्रयास किया गया. इसके चलते कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जिसपर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई दुरुपयोग नहीं है. हमारी सरकार में सभी अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का पूरा अधिकार प्राप्त है. वह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का दावा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीबीआई के कुछ अधिकारी खिलाफ थे. दबाव में कार्रवाई की गई है. इस पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई दबाव में नहीं है. संविधान के अनुरूप कार्य हुआ. उनके द्वारा शराब के जो ब्लैक लिस्टेड थे. उनके साथी सरकारी गवाह बने, जिन्होंने पैसों का लेनदेन कराया. उन्हीं सबूतों के आधार पर भी गिरफ्तार की गई है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा था कि आने वाले चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सीटें हारेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं हारेगी बल्कि दिल्ली की सभी सीटें पहले के मुकाबले ज्यादा जीतेगी.

वहीं, प्रयागराज घटना पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जिसपर पलटवार करते हुए मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन किया जा रहा है. मुलजिम गिरफ्तार भी हो रहे हैं. कोई हत्या करता है तो वह सुनियोजित उसके अंदर की होती है. बाजार में नहीं उनके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. इस बयान पर सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा था कि यह असंसदीय भाषा है. इस तरह की भाषा का उन्हें प्रयोग नहीं करना चाहिए था. इस सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिल्कुल संसदीय भाषा है, जो विरोध करेगा उसको कानून के तहत मिट्टी में मिलाने की बात सीएम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे बयान पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को एतराज, कहा ये..

मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया

संभल: बीजेपी के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को जायज ठहराया है. उन्होंने सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे के बयान पर हो रही सियासत पर कहा कि सीएम योगी की भाषा संसदीय भाषा है, जो विरोध करेगा. उसको कानून के तहत मिट्टी में मिलाने की बात उनके द्वारा कही गई है. कठेरिया ने कहा कि सोनिया गांधी बुजुर्ग हो गईं है. उनसे कुछ होता नहीं है, इसलिए वह संन्यास ले लेंगी तो ठीक रहेगा.

दरअसल, संभल में भाजपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी लोगों के लिए काम कर रही है. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. प्रचंड बहुमत से जीत भी दर्ज कराएगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से जीत होगी. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है. नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि 'मैं त्रिपुरा में 11 दिन रहा हूं. वहां भाजपा की सरकार बन रही है. नागालैंड और मेघालय में हमारे विधायक जीतेंगे और प्रचंड बहुमत की उम्मीद है. आने वाले 2 मार्च को तीनों राज्यों में हमारी सरकार बनेगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया द्वारा जिस तरह से शराब माफियाओं को बढ़ावा दिया गया है. उनके द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के द्वारा दुकानें दी गई. दिल्ली को पूरी तरह से शराब में करने का प्रयास किया गया. इसके चलते कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जिसपर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई दुरुपयोग नहीं है. हमारी सरकार में सभी अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का पूरा अधिकार प्राप्त है. वह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का दावा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीबीआई के कुछ अधिकारी खिलाफ थे. दबाव में कार्रवाई की गई है. इस पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई दबाव में नहीं है. संविधान के अनुरूप कार्य हुआ. उनके द्वारा शराब के जो ब्लैक लिस्टेड थे. उनके साथी सरकारी गवाह बने, जिन्होंने पैसों का लेनदेन कराया. उन्हीं सबूतों के आधार पर भी गिरफ्तार की गई है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा था कि आने वाले चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सीटें हारेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं हारेगी बल्कि दिल्ली की सभी सीटें पहले के मुकाबले ज्यादा जीतेगी.

वहीं, प्रयागराज घटना पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जिसपर पलटवार करते हुए मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन किया जा रहा है. मुलजिम गिरफ्तार भी हो रहे हैं. कोई हत्या करता है तो वह सुनियोजित उसके अंदर की होती है. बाजार में नहीं उनके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. इस बयान पर सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा था कि यह असंसदीय भाषा है. इस तरह की भाषा का उन्हें प्रयोग नहीं करना चाहिए था. इस सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिल्कुल संसदीय भाषा है, जो विरोध करेगा उसको कानून के तहत मिट्टी में मिलाने की बात सीएम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे बयान पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को एतराज, कहा ये..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.