ETV Bharat / state

Rain in UP : संभल में बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबे चार लोग, उन्नाव, बरेली व अमरोहा में भी बिगड़े हालात - संभल में बारिश

यूपी के कई जिलों में आफत की बारिश (Rain in UP) से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कई जिलों में मकान भी जमींदोज हो गए. इनमें कई लोग घायल हो गए, नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में भी कई फीट तक पानी पहुंच गया है.

संभल में मकान गिरने से मलबे में दब गए चार लोग.
संभल में मकान गिरने से मलबे में दब गए चार लोग.
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 4:29 PM IST

संभल में मकान गिरने से मलबे में दब गए चार लोग.

संभल : इन दिनों यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. नदियों में उफान से लोगों के घरों तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. गंगा और यमुना नदी भी उफान पर हैं. संभल में लगभग 6 घंटे की बारिश से एक गरीब का मकान ढह गया. मलबे में दबकर चार लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरेली में भी मकान गिरने से एक महिला मलबे में दबकर घायल हो गई. वहीं अमरोहा में गोदाम में रखे रसोई गैस सिलेंडर भी पानी में बह गए. इसी कड़ी में उन्नाव में भी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

बारिश के बीच गिरा मकान : संभल के सदर तहसील के गांव फिरोजपुर में गुरुवार की सुबह लगभग छह घंटे की बारिश से तालिब का मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में बच्चों सहित परिवार के चार लोग दब गए. चीख-पुकार मचने पर लोग दौड़ पड़े. तालिब खेत से दौड़कर घर पहुंचा. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल प्रभारी डॉ. मनीष अरोड़ा एवं डॉक्टर नीरज शर्मा पहुंचग गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. डॉ. मनीष अरोड़ा ने बताया कि मलबे में चार लोग दबे थे. इनमें 3 बच्चे एवं एक महिला हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है. गांव निवासी मीर हुसैन ने बताया कि गुरुवार सुबह कई घंटे बारिश हुई. इससे पड़ोसी तालिब का मकान भरभरा कर गिर गया. इससे तीन बच्चे फजले हक, नूरे शिफा, हुजैफ के अलावा उनकी पत्नी शाकरीन घायल हुए हैं.

बरेली में मकान भर भराकर गिर गया.

बरेली में भी गिरा मकान, महिला घायल : जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में गुरुवार की सुबह 10:30 बजे एक मकान गिरने से 80 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 80 वर्षीय पार्वती पत्नी नत्थू लाल अपने बेटे वीरेंद्र गंगवार व पुत्रवधू व नाती-नातिन के साथ रहती हैं. वीरेंद्र और उनकी बहू किसी काम से घर से निकल गए. नाती और नातिन स्कूल चले गए. घर में पार्वती अकेली थीं. इस दौरान सुबह से हो रही बारिश के बीच मकान भर-भराकर गिर गया. लोगों ने मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. वहीं थाना मीरगंज क्षेत्र के करमपुर गांव में भी शनिवार को देर रात बारिश के चलते एक खपरैल का मकान गिर गया था. बाबू सिंह कश्यप का 5 वर्षीय पुत्र सनी कश्यप खपरैल में दादी कलावती के साथ सो रहा था. रात में अचानक मकान गिर गया. सनी और और उसकी दादी मलबे में दब गए. हादसे में सनी की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद

उन्नाव में भी बारिश से हालात खराब हैं.
उन्नाव में भी बारिश से हालात खराब हैं.

उन्नाव के बाजारों में जलभराव : उन्नाव के बांगरमऊ में बुधवार की रात से अब तक कई घंटे तक लगातार बारिश हो चुकी है. नाले- नालियां चोक होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित करीब 50 प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस गया. जलभराव के चलते व्यापारियों का सामान भीग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आज सुबह प्रतिष्ठान मालिकों को पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालना पड़ा. बुधवार की रात करीब 2 बजे से लेकर आज सुबह 6 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई. लखनऊ मार्ग तिराहा के निकट स्थित अल मदीना मार्केट तथा मुंबई मार्केट की बेसमेंट में घुटनों तक पानी भर गया. दोनों मार्केट में पानी दुकानों के अंदर घुस गया. नसीम गंज का नाला उफनाने से मुंबई मार्केट के सामने स्थित गुप्ता बीज भंडार सहित करीब छह प्रतिष्ठानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया. लखनऊ मार्ग तिराहा स्थित चूड़ी वाली गली में तो तेज बारिश से नदी जैसी धारा बहने लगी. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर तालाब बना हुआ है. मूसलाधार बारिश से स्थानीय कोतवाली की करीब 30 मीटर लंबी दक्षिणी बाउंड्रीवाल ध्वस्त हो गई.

अमरोहा में बारिश के पानी में सिलेंडर ही बह गए.

अमरोहा में बारिश के पानी में बह गए रसोई गैस सिलेंडर : पिछले 7 दिनों से अमरोहा में बारिश हो रही है. कई कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं. गुरुवार को बछरायूं थाना इलाके के गोदाम में रखे कई रसोई गैस सिलेंडर बारिश के पानी में बह गए. मौजूद किसी व्यक्ति ने बहते हुए सिलेंडर का वीडियो बना लिया. यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन

संभल में मकान गिरने से मलबे में दब गए चार लोग.

संभल : इन दिनों यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. नदियों में उफान से लोगों के घरों तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. गंगा और यमुना नदी भी उफान पर हैं. संभल में लगभग 6 घंटे की बारिश से एक गरीब का मकान ढह गया. मलबे में दबकर चार लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरेली में भी मकान गिरने से एक महिला मलबे में दबकर घायल हो गई. वहीं अमरोहा में गोदाम में रखे रसोई गैस सिलेंडर भी पानी में बह गए. इसी कड़ी में उन्नाव में भी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

बारिश के बीच गिरा मकान : संभल के सदर तहसील के गांव फिरोजपुर में गुरुवार की सुबह लगभग छह घंटे की बारिश से तालिब का मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में बच्चों सहित परिवार के चार लोग दब गए. चीख-पुकार मचने पर लोग दौड़ पड़े. तालिब खेत से दौड़कर घर पहुंचा. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल प्रभारी डॉ. मनीष अरोड़ा एवं डॉक्टर नीरज शर्मा पहुंचग गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. डॉ. मनीष अरोड़ा ने बताया कि मलबे में चार लोग दबे थे. इनमें 3 बच्चे एवं एक महिला हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है. गांव निवासी मीर हुसैन ने बताया कि गुरुवार सुबह कई घंटे बारिश हुई. इससे पड़ोसी तालिब का मकान भरभरा कर गिर गया. इससे तीन बच्चे फजले हक, नूरे शिफा, हुजैफ के अलावा उनकी पत्नी शाकरीन घायल हुए हैं.

बरेली में मकान भर भराकर गिर गया.

बरेली में भी गिरा मकान, महिला घायल : जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में गुरुवार की सुबह 10:30 बजे एक मकान गिरने से 80 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 80 वर्षीय पार्वती पत्नी नत्थू लाल अपने बेटे वीरेंद्र गंगवार व पुत्रवधू व नाती-नातिन के साथ रहती हैं. वीरेंद्र और उनकी बहू किसी काम से घर से निकल गए. नाती और नातिन स्कूल चले गए. घर में पार्वती अकेली थीं. इस दौरान सुबह से हो रही बारिश के बीच मकान भर-भराकर गिर गया. लोगों ने मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. वहीं थाना मीरगंज क्षेत्र के करमपुर गांव में भी शनिवार को देर रात बारिश के चलते एक खपरैल का मकान गिर गया था. बाबू सिंह कश्यप का 5 वर्षीय पुत्र सनी कश्यप खपरैल में दादी कलावती के साथ सो रहा था. रात में अचानक मकान गिर गया. सनी और और उसकी दादी मलबे में दब गए. हादसे में सनी की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद

उन्नाव में भी बारिश से हालात खराब हैं.
उन्नाव में भी बारिश से हालात खराब हैं.

उन्नाव के बाजारों में जलभराव : उन्नाव के बांगरमऊ में बुधवार की रात से अब तक कई घंटे तक लगातार बारिश हो चुकी है. नाले- नालियां चोक होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित करीब 50 प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस गया. जलभराव के चलते व्यापारियों का सामान भीग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आज सुबह प्रतिष्ठान मालिकों को पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालना पड़ा. बुधवार की रात करीब 2 बजे से लेकर आज सुबह 6 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई. लखनऊ मार्ग तिराहा के निकट स्थित अल मदीना मार्केट तथा मुंबई मार्केट की बेसमेंट में घुटनों तक पानी भर गया. दोनों मार्केट में पानी दुकानों के अंदर घुस गया. नसीम गंज का नाला उफनाने से मुंबई मार्केट के सामने स्थित गुप्ता बीज भंडार सहित करीब छह प्रतिष्ठानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया. लखनऊ मार्ग तिराहा स्थित चूड़ी वाली गली में तो तेज बारिश से नदी जैसी धारा बहने लगी. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर तालाब बना हुआ है. मूसलाधार बारिश से स्थानीय कोतवाली की करीब 30 मीटर लंबी दक्षिणी बाउंड्रीवाल ध्वस्त हो गई.

अमरोहा में बारिश के पानी में सिलेंडर ही बह गए.

अमरोहा में बारिश के पानी में बह गए रसोई गैस सिलेंडर : पिछले 7 दिनों से अमरोहा में बारिश हो रही है. कई कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं. गुरुवार को बछरायूं थाना इलाके के गोदाम में रखे कई रसोई गैस सिलेंडर बारिश के पानी में बह गए. मौजूद किसी व्यक्ति ने बहते हुए सिलेंडर का वीडियो बना लिया. यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.