ETV Bharat / state

बारिश से भरभरा कर गिरी कच्चे मकान की छत, महिला और 6 बच्चे दबे - संभल में मकान की छत गिरी

संभल में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई. इसके मलबे एक महिला और उसके 6 बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 12:54 PM IST

हादसे में घायल रईसन के देवर जीशान ने दी घटना की जानकारी.

संभलः जिले के सदर कोतवाली इलाके में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया है. बच्चों के साथ घर में सो रही महिला के ऊपर मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में महिला सहित 7 लोग दब गए. छत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने सभी को मलबे में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां एक बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से सटे गांव मंडी किशन दास सराय का है. मोहम्मद कादिर का पूरा परिवार बुधवार रात को अपने कच्चे मकान के अंदरूनी कमरे में सोया हुआ था. गुरुवार की तड़के 5 बजे अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इसके मलबे में मोहम्मद कादिर की पत्नी रईसन और उसके 6 बच्चे आहद अली, शाद अली, रूमा, जुनेरा, सुनेरा, इबरा दब गये. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सभी को बाहर निकाला.

परिजन मोहम्मद जीशान ने बताया शाद अली की हालत गंभीर है. बीते दिन लगातार हुई बारिश के बाद कच्चा मकान बरसात के पानी की मार सहन नहीं कर सका, जिसके चलते मकान की छत भरभरा कर जमींदोज हो गई. वहीं, कोतवाली पुलिस ने कहा कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. सभी घायलों को उपचार जारी है.

ये भी पढ़ेंः Watch: मथुरा छावनी पर मालगाड़ी के नीचे आई महिला, जीआरपी जवानों ने ऐसे बचाई जान

ये भी पढ़ेंः पत्नी को पति ने प्रेमी से वीडियो कॉल करते पकड़ा, नाश्ते में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप

हादसे में घायल रईसन के देवर जीशान ने दी घटना की जानकारी.

संभलः जिले के सदर कोतवाली इलाके में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया है. बच्चों के साथ घर में सो रही महिला के ऊपर मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में महिला सहित 7 लोग दब गए. छत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने सभी को मलबे में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां एक बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से सटे गांव मंडी किशन दास सराय का है. मोहम्मद कादिर का पूरा परिवार बुधवार रात को अपने कच्चे मकान के अंदरूनी कमरे में सोया हुआ था. गुरुवार की तड़के 5 बजे अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इसके मलबे में मोहम्मद कादिर की पत्नी रईसन और उसके 6 बच्चे आहद अली, शाद अली, रूमा, जुनेरा, सुनेरा, इबरा दब गये. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सभी को बाहर निकाला.

परिजन मोहम्मद जीशान ने बताया शाद अली की हालत गंभीर है. बीते दिन लगातार हुई बारिश के बाद कच्चा मकान बरसात के पानी की मार सहन नहीं कर सका, जिसके चलते मकान की छत भरभरा कर जमींदोज हो गई. वहीं, कोतवाली पुलिस ने कहा कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. सभी घायलों को उपचार जारी है.

ये भी पढ़ेंः Watch: मथुरा छावनी पर मालगाड़ी के नीचे आई महिला, जीआरपी जवानों ने ऐसे बचाई जान

ये भी पढ़ेंः पत्नी को पति ने प्रेमी से वीडियो कॉल करते पकड़ा, नाश्ते में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.