संभल: जिले के गांव एंचौली में गोकशी के बाद पुलिस ने गो तस्करों से हाथों-हाथ हिसाब किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी गोकशी के दुर्दांत बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं, एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाश के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव एंचौली में मंगलवार को पुलिस को गोकशी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने गोकशों की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जवाबी हमले में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाश के दो साथी भागने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढे़-चॉकलेट डिलीवरी बॉय बनकर व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गोकशी करने वाले 15 के इनामी बदमाश मोमिन को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि यह दुर्दांत अपराधी है. तीन थानों में इसके खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि यह अपने साथियों के साथ गोकशी की घटना को अंजाम देकर भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मोमिन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बदमाश के दो साथी फरार हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बहरहाल, घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दे कि एक सप्ताह में बदमाशों से यह दूसरी मुठभेड़ है, इससे पूर्व हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके में 15 हजार के इनामी तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.