संभल: जिले में 19 और 20 दिसंबर को CAA और NRC के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ था. विरोध प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव भी किया था. मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
राजनीतिक लोगों पर भी मुकदमा दर्ज
- पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है.
- घटनास्थल से 18 तमंचे, 109 कारतूस, 1 तलवार, 2 चाकू, 2 चापड़ बरामद किया गया है.
- पुलिस ने 50 लोगों की पहचान कर ली है, करीब 150 लोग अज्ञात बताए जा रहे हैं.
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों का फोटो भी जारी किया है.
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
- पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
- पूरी हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
- हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में कुछ राजनीतिक लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: आज बीएचयू मना रहा है अपने महामना का जन्मदिन
उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग भी की थी. हिंसा में शामिल बाहरी तत्व और एजेंसियों की जांच की जा रही है. लोगों को उपद्रवियों की पहचान बताने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.
-यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक