ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनावः संभल में स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने वाहन चेंकिंग में पकड़े 10 लाख रुपये

सोनभद्र में 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासन जिलेभर में चेकिंग अभियान चला रहा है. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन में 10 लाख रुपये बरामद कर उसे सीज कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 11:05 AM IST

सोनभद्रः जिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान शुक्रवार को चेकिंग में पुलिस ने एक गाड़ी से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए. इसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रुपयों को सीज कर दिया गया. एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रुपयों के बारे में कोई भी साक्ष्य न मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जिले में 11 मई निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है.

दरअसल नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और सीओ सिटी राहुल पांडे के नेतृत्व में एसएसटी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. चोपन थाना क्षेत्र में चोपन बैरियर पर शुक्रवार की रात राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस टीम ने रोककर चेक किया. वाहन में हरे रंग के बैग से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए. इस संबंध में पुलिस ने वाहन में सवार गैस गोदाम के रहने वाले अभिषेक कुमार राय से पूछताछ की, तो उसने बताया यह पैसा शराब के गोदाम का है. उसका सरकारी शराब का बिजनेस है. इसलिए इस पैसे को लेकर जा रहा है.

इस संबध में पुलिस ने जब उससे कागजात मांगे, तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट उदय कुमार गुप्ता ने रुपयों के सीज कर दिया. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दौरान 2 लाख से अधिक की धनराशि ले जाने पर प्रतिबंध है. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसको पर्याप्त वैध प्रपत्र दिखाने पड़ते हैं. पुलिस ने उक्त धनराशि को थाने के मालखाने में जमा करवा दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तमाम नेताओं की हसरतें दो सीटों से कैसे पूरा कर पाएगी भाजपा

सोनभद्रः जिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान शुक्रवार को चेकिंग में पुलिस ने एक गाड़ी से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए. इसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रुपयों को सीज कर दिया गया. एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रुपयों के बारे में कोई भी साक्ष्य न मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जिले में 11 मई निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है.

दरअसल नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और सीओ सिटी राहुल पांडे के नेतृत्व में एसएसटी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. चोपन थाना क्षेत्र में चोपन बैरियर पर शुक्रवार की रात राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस टीम ने रोककर चेक किया. वाहन में हरे रंग के बैग से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए. इस संबंध में पुलिस ने वाहन में सवार गैस गोदाम के रहने वाले अभिषेक कुमार राय से पूछताछ की, तो उसने बताया यह पैसा शराब के गोदाम का है. उसका सरकारी शराब का बिजनेस है. इसलिए इस पैसे को लेकर जा रहा है.

इस संबध में पुलिस ने जब उससे कागजात मांगे, तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट उदय कुमार गुप्ता ने रुपयों के सीज कर दिया. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दौरान 2 लाख से अधिक की धनराशि ले जाने पर प्रतिबंध है. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसको पर्याप्त वैध प्रपत्र दिखाने पड़ते हैं. पुलिस ने उक्त धनराशि को थाने के मालखाने में जमा करवा दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तमाम नेताओं की हसरतें दो सीटों से कैसे पूरा कर पाएगी भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.