संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. रविवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला. सपा सांसद ने कहा कि इन्हें इंडिया गठबंधन से खतरा है और इन्हें हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि खुद की सरकार होने के बाद भी यह लोग विपक्ष से पूरी तरह से डरे हुए हैं.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि यह इनका प्रोपेगेंडा है और इस समय वह भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया एलाइंस से यह पूरी तरह से घबराए हुए हैं. इस समय इनकी पोजीशन बहुत कमजोर है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलाइंस भयभीत नहीं है, बल्कि खुद की सरकार होने के बाद भी यह लोग विपक्ष से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास तो सरकार है, फिर भी उन्हें हार का खतरा बना हुआ है. सपा सांसद ने कहा कि आम जनता और देश के लिए के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया है. ऐसे में उन्हें हार का डर सता रहा है. सपा सांसद ने कहा कि इस समय विपक्षी गठबंधन से घबराकर वह (भाजपा) बदली हुई नजर आ रही है.
गौरतलब है कि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान में कहा था कि इंडिया गठबंधन के लोग लूट खसोट कंपनी के हैं. जिन्होंने अपनी सरकार के समय जमकर लूटपाट की. वही लोग अब ईडी और सीबीआई से भयभीत हैं. ओम प्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार करते हुए सपा सांसद डॉ बर्क ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को मजबूत गठबंधन बताया है. बता दें कि विपक्षी गठबंधन बनने के बाद से सपा सांसद लगातार भाजपा के खिलाफ बयान बाजी करने से नहीं चूक रहे हैं.
यह भी पढे़ें- MP Shafiqur Rahman Burke बोले- देश को आज मायावती की जरूरत, वह एक शख्सियत हैं