ETV Bharat / state

सपा से बगावत करने वाले सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और विधायक पौत्र पर लटकी निष्कासन की तलवार!

संभल में सपा से बगावत करने वाले सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और विधायक पौत्र पर निष्कासन की तलवार लटक रही है. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

etv bharat
निकाय चुनाव में बगावत करने वाले सपा सांसद डॉ बर्क और उनके विधायक पौत्र जियाउर रहमान बर्क पार्टी से होंगे बाहर ?
author img

By

Published : May 7, 2023, 4:20 PM IST

संभल: यूपी निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर बगावत करने पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक पौत्र जियाउर्रहमान बर्क पर कार्रवाई हो सकती है. दोनों पर पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक रही है. पार्टी हाईकमान जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है.

गौरतलब हो कि संभल जिले में यूपी निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान 4 मई को हो चुका है. निकाय चुनाव में संभल में समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी. जहां एक तरफ संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पार्टी के सिंबल पर अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट से चुनाव लड़ाया था तो वही संभल के ही समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और उनके पौत्र तथा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने पार्टी प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ा कर निर्दलीय उम्मीदवार फरजाना यासीन को चुनाव लड़ाया था.

सांसद बर्क के पौत्र ने पार्टी प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया था तो वही पूरी ताकत के साथ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया था. सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की जानकारी पार्टी हाईकमान को है. खुद इसकी पुष्टि विधायक इकबाल महमूद एवं संभल जिले के सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की है. सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी के जिन-जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बगावत की है उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है.

संभल: यूपी निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर बगावत करने पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक पौत्र जियाउर्रहमान बर्क पर कार्रवाई हो सकती है. दोनों पर पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक रही है. पार्टी हाईकमान जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है.

गौरतलब हो कि संभल जिले में यूपी निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान 4 मई को हो चुका है. निकाय चुनाव में संभल में समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी. जहां एक तरफ संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पार्टी के सिंबल पर अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट से चुनाव लड़ाया था तो वही संभल के ही समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और उनके पौत्र तथा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने पार्टी प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ा कर निर्दलीय उम्मीदवार फरजाना यासीन को चुनाव लड़ाया था.

सांसद बर्क के पौत्र ने पार्टी प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया था तो वही पूरी ताकत के साथ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया था. सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने की जानकारी पार्टी हाईकमान को है. खुद इसकी पुष्टि विधायक इकबाल महमूद एवं संभल जिले के सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की है. सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी के जिन-जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बगावत की है उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन गिरफ्तार, अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.