ETV Bharat / state

जयराम रमेश के बयान के समर्थन में सपा सांसद शफीकुर्रहमान, बोले- संसद सत्र में उठाएंगे मुद्दे

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) के समर्थन में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद के प्रमुख सत्र में देश के प्रमुख मुद्दों को उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने एजेंडे के लिए विशेष सत्र बुलाई है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 12:14 PM IST

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले.

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने संसद में प्रमुख मुद्दों पर बहस की कांग्रेस नेता जयराम रमेश की मांग का समर्थन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा सरकार ने अपने मकसद से विशेष सत्र बुलाई है. यदि विपक्ष सत्र में जाएगा तो वह भी संसद के सत्र में पहुंचकर मुद्दों को उठाएंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विशेष सत्र की बैठक को लेकर ट्विटर पर लिखा था कि देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं. जिस पर बहस की सकती है. संसद में देश के प्रमुख मुद्दों को उठाना चाहिए. उनके इस बयान का समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने समर्थन किया है. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर मुद्दा संसद में उठने लायक है. लेकिन सरकार ने अपने मकसद से सत्र बुलाया है. यह सरकार का एजेंडा है. अब तक जितनी कार्रवाइयां हुई हैं. वह सब नफरत फैलाने वाली हैं. हिंदुस्तान में लगातार नफरत के बीज बोए जा रहे हैं. यदि विपक्ष 18 सितंबर से आयोजित विशेष सत्र में जाएगा, तो वह भी सत्र में पहुंचकर देश के प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे.

बता दें कि सांसद के निशाने पर हमेशा से भारतीय जनता पार्टी रही है. हालांकि उनका रवैया कांग्रेस पार्टी के प्रति हाल फिलहाल के दिनों में नरम दिखाई दे रहा है. वह कांग्रेस के नेताओं के बयानों का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. वह लगातार मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेसिडेंट ऑफ भारत विवाद पर सपा सांसद बोले- देश के अंदर का झगड़ा दूसरे मुल्कों को दिखा रही बीजेपी

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023 : गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना, बालकृष्ण को पालने में झुलाया

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले.

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने संसद में प्रमुख मुद्दों पर बहस की कांग्रेस नेता जयराम रमेश की मांग का समर्थन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा सरकार ने अपने मकसद से विशेष सत्र बुलाई है. यदि विपक्ष सत्र में जाएगा तो वह भी संसद के सत्र में पहुंचकर मुद्दों को उठाएंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विशेष सत्र की बैठक को लेकर ट्विटर पर लिखा था कि देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं. जिस पर बहस की सकती है. संसद में देश के प्रमुख मुद्दों को उठाना चाहिए. उनके इस बयान का समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने समर्थन किया है. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर मुद्दा संसद में उठने लायक है. लेकिन सरकार ने अपने मकसद से सत्र बुलाया है. यह सरकार का एजेंडा है. अब तक जितनी कार्रवाइयां हुई हैं. वह सब नफरत फैलाने वाली हैं. हिंदुस्तान में लगातार नफरत के बीज बोए जा रहे हैं. यदि विपक्ष 18 सितंबर से आयोजित विशेष सत्र में जाएगा, तो वह भी सत्र में पहुंचकर देश के प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे.

बता दें कि सांसद के निशाने पर हमेशा से भारतीय जनता पार्टी रही है. हालांकि उनका रवैया कांग्रेस पार्टी के प्रति हाल फिलहाल के दिनों में नरम दिखाई दे रहा है. वह कांग्रेस के नेताओं के बयानों का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. वह लगातार मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेसिडेंट ऑफ भारत विवाद पर सपा सांसद बोले- देश के अंदर का झगड़ा दूसरे मुल्कों को दिखा रही बीजेपी

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023 : गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना, बालकृष्ण को पालने में झुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.