संभल: संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने एक बार फिर अपनी पार्टी के विधायक पर जमकर निशाना साधा है. मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक एवं सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को नसीहत देते हुए इक़बाल महमूद ने कहा कि वह अपने दादा की जड़े काटने का काम कर रहे हैं. विधायक के दादा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन सपा विधायक ऐसा काम क्यों कर रहे हैं जिससे उनके और उनके दादा के वोट कट जाएं. सपा विधायक इकबाल महमूद की कुंदरकी विधानसभा से सपा विधायक के एक्सीडेंटल विधायक वाले बयान पर भी कायम दिखे.
संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि अभी वह बच्चे हैं और विधायक बन गए हैं वह एक्सीडेंटल विधायक हैं और इत्तेफाक से विधायक बन गए हैं. विधायक जियाउर्रहमान बर्क में और उनके सांसद दादा डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क में बहुत अंतर है.
विधायक कुंदरकी के सांसद दादा कई बार सांसद और एमएलए रह चुके हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और ऐसे में सांसद एक बार फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्हें एक बार सोचना चाहिए कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो समाजवादी पार्टी की मुखालफत करेंगे? सपा विधायक इकबाल महमूद ने कुंदरकी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने पुत्र सुहैल इक़बाल को विधायक बनाएंगे और वह ही नहीं जनता भी उन्हें विधायक बनाएगी.
एसपी विधायक इक़बाल महमूद ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच रहकर विकास कार्य कराए हैं और अगर संभल का विकास कार्य देखना है तो 5 लोगों की कमेटी बनाई जाए उसमें देखा जाए कि सात बार का विधायक रहते उन्होंने क्षेत्र में क्या विकास कार्य कराए हैं और सांसद डॉक्टर बर्क ने क्या कार्य कराया है. सपा विधायक ने दावा किया कि सांसद बर्क के मुकाबले उन्होंने बहुत काम कराया है लेकिन सांसद ने 10 फीसदी भी काम नहीं कराया है.
सपा विधायक ने कुंदरकी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में नहीं जाते और अगर वह अपने क्षेत्र के लोगों से वोट मांगेंगे तो जनता यही कहेगी कि आपने क्षेत्र में क्या काम कराया है. सपा विधायक इकबाल महमूद ने विधायक कुंदरकी को नसीहत देते हुए कहा कि वह ऐसा काम करें जिससे उनके दादा डॉक्टर बर्क की छवि मजबूत हो मगर सांसद बर्क की जड़े तो मत काटो. कुंदरकी विधायक वह काम करें जिससे उनके दादा को वोट मिले क्योंकि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, ऐसा काम क्यों कर रहे हो जिससे उनके वोट कट जाएं, आप समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के लोग आपको नहीं देख रहे हैं क्या?
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल