ETV Bharat / state

मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, कहा- देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस, नेहरू और जिन्ना जिम्मेदार

गांधी जयंती पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (Minister of State for Secondary Education Gulab Devi) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे (partition of the country) के लिए कांग्रेस, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. क्योंकि, दोनों की ही विचारधारा एक थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 5:33 PM IST

संभल के चंदौसी में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी

संभल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रही है. 15 दिन से लगातार सेवा पखवारा चल रहा है. यह आयोजन गांधी जी के सिद्धांतों पर ही हो रहा है. संभल के चंदौसी में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गुलाब देवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

नेहरू और जिन्ना की विचारधारा एक : माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस कसूरवार है. क्योंकि, कांग्रेस के समय में देश बंटा. गुलाब देवी ने नेहरू और उनके सहयोगी रहे जिन्ना को भी बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया. कहा कि नेहरू और जिन्ना की विचारधारा एक थी. इससे पूर्व गुलाब देवी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कहा कि आज देश बापू के बताए रास्ते पर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी बापू के ही सिद्धांतों पर काम कर रही है. सेवा और त्याग की मूर्ति महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं.

पहले भी जिम्मेदार ठहराया : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वच्छता ही सेवा है' मुहिम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रही है. सोमवार को इस अभियान का अंतिम दिन था. योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी पहले भी देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस और नेहरू को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. आज भी गुलाब देवी अपने पुराने बयान पर कायम हैं.

यह भी पढ़ें : एसपी विधायक इकबाल महमूद की ओवैसी को सलाह- पहले बदले अपनी पार्टी का नाम, फिर गठबंधन में हों शामिल

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोली- विपक्ष में कभी नहीं हो सकता समझौता, तराजू में मेंढकों की तरह है इंडिया गठबंधन

संभल के चंदौसी में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी

संभल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रही है. 15 दिन से लगातार सेवा पखवारा चल रहा है. यह आयोजन गांधी जी के सिद्धांतों पर ही हो रहा है. संभल के चंदौसी में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गुलाब देवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

नेहरू और जिन्ना की विचारधारा एक : माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस कसूरवार है. क्योंकि, कांग्रेस के समय में देश बंटा. गुलाब देवी ने नेहरू और उनके सहयोगी रहे जिन्ना को भी बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया. कहा कि नेहरू और जिन्ना की विचारधारा एक थी. इससे पूर्व गुलाब देवी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कहा कि आज देश बापू के बताए रास्ते पर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी बापू के ही सिद्धांतों पर काम कर रही है. सेवा और त्याग की मूर्ति महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं.

पहले भी जिम्मेदार ठहराया : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वच्छता ही सेवा है' मुहिम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रही है. सोमवार को इस अभियान का अंतिम दिन था. योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी पहले भी देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस और नेहरू को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. आज भी गुलाब देवी अपने पुराने बयान पर कायम हैं.

यह भी पढ़ें : एसपी विधायक इकबाल महमूद की ओवैसी को सलाह- पहले बदले अपनी पार्टी का नाम, फिर गठबंधन में हों शामिल

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोली- विपक्ष में कभी नहीं हो सकता समझौता, तराजू में मेंढकों की तरह है इंडिया गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.