संभल: जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़की से शादी कर रहा दूल्हा पुलिस को देखकर मंडप छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने न सिर्फ शादी रुकवाई बल्कि परिजनों को भी सख्त हिदायत दी.
मामला जूनावई थाना इलाके के गांव खिरकवारी का है. जानकारी के मुताबिक गांव का रहने वाला एक शख्स कैंसर से पीड़ित है. उसकी एक बेटी है जो अभी बालिग नहीं हुई है. कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता गुन्नौर कोतवाली इलाके के एक युवक से तय कर दिया था. परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी. 22 फरवरी को बरात आनी थी लेकिन दूल्हा तीन दिन पहले ही बारात लेकर आ गया.
रविवार रात करीब 12 बजे के बाद दूल्हा अपने साथ 10 से 12 बारातियों को लेकर गांव में पहुंच गया. बरात के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू हुई. शादी को चुपचाप करने के लिए किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं रखा गया था. न घुड़चढ़ी हुई और ना जयमाल हुआ. किसी ने डायल 112 पर इसकी सूचना दे दी. कहा कि गांव में गुपचुप तरीके से एक नाबालिग लड़की की शादी की जा रही है.
उधर, दूल्हा मंडप पर बैठ गया. अचानक पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग घबरा गए. मौका देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर फरार हो गया. दूल्हे की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने लड़की पक्ष को हिदायत दी कि वह नाबालिक लड़की की शादी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि नाबालिक लड़की की शादी का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां नाबालिग की शादी रुकवाई गई है. परिजनों को भी हिदायत दे दी गई है कि वह नाबालिग की शादी न करें, फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. वहीं, सीओ ने बताया कि नाबालिक का पिता कैंसर पीड़ित है परिवार में कोई अन्य नहीं है बीमारी के चलते हमेशा चारपाई पर ही पड़े रहते हैं इस वजह से वह बेटी की शादी करना चाहते थे. नाबालिग की शादी गैरकानूीन है उन्हें हिदायत दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- Deadly attack in Sambhal: संभल में हैवान बना बेटा, पिता पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार