संभल: रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में बने हुए हैं. आए दिन वह लगातार सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. उनके द्वारा टिप्पणी का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनकी टिप्पणी पर अब जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
संभल में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल सिंघल के आवास पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी पहुंचे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म पर आघात सपा की साजिश है. स्वामी प्रसाद तो सिर्फ एक मोहरा हैं, उन्होंने कहा कि राम और रामचरितमानस के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करना बेवकूफी है. राम और रामचरितमानस को प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.
दीपावली पर्व पर माता लक्ष्मी पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अमर्यादित टिप्पणी पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर हमला करने की समाजवादी पार्टी की सोची समझी साजिश है. यदि उनकी सोच नहीं होती, तो सपा उनके खिलाफ अब तक कार्यवाही कर देती. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हनुमान जी की पूंछ में आग लगा कर लंका को जलाने वाला रावण जैसा काम कर रहे हैं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना रावण से की. साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के कहने से राम और रामचरित मानस के अस्तित्व पर कोई खतरा पैदा होने वाला नहीं है. स्वामी प्रसाद अपने राजनैतिक कैरियर में बारूद लगा रहे हैं.
स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म पर ऊल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे में स्वामी प्रसाद अपनी बोली से अपना सर्वनाश कर रहे हैं, उनका सर्वनाश हो चुका है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी कर विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल कही भारी न पड़ जाए.
यह भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 500 से अधिक कर्मियों की गैर जनपद में तैनाती