ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024 : एआईएमआईएम चीफ पर उमड़ा शफीकुर्रहमान का प्रेम, बोले- ओवैसी उनके भतीजे - shafiqur rahman comment on owaisi

संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Burke) का ओवैसी के प्रति प्रेम उमड़ा है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) से अपील की कि वे बीजेपी को हटाने के लिए उनके साथ आएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:13 PM IST

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

संभल: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के प्रति प्रेम उमड़ा. उन्होंने कहा कि ओवैसी हमारे साथी हैं और उनसे हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं. यही नहीं उन्होंने ओवैसी को अपना भतीजा बताया. उन्होंने ओवैसी से अपील की कि बीजेपी को हटाने के लिए वह इत्तेहाद के साथ आएं. क्योंकि, तीसरे मोर्चे से निज़ाम नहीं बदला जा सकता.

बता दें कि एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यही नहीं उन्होंने कहा था कि कांग्रेस शासित राज्यों में मुसलमानों की स्थिति बहुत खराब है. अब उनके इस बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान आया है. बर्क ने ओवैसी के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर करते हुए कहा कि ओवैसी हमारे साथी हैं, उनसे हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं. इस दौरान एसपी सांसद ने ओवैसी से सवाल किया है कि बताएं बीजेपी के माफिक हैं या मुखालिफ हैं. उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चे से निजाम नहीं बदला जा सकता.

अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए ओवैसी इत्तेहाद के साथ आएं. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में मुसलमानों की खराब स्थिति पर उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते कुछ कमियां आ सकती हैं. वक्त के साथ हालात बदलते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्क आए, मुगल आए, कांग्रेस आई और भी कई आए. वहीं, सपा सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में हालात बेहद खराब हैं.

सपा सांसद ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से विपक्षी गठबंधन में आने की अपील की. उन्होंने ओवैसी से गुजारिश की है कि वह इत्तेहाद के साथ आएं. बहरहाल, जिस तरह से सपा सांसद का ओवैसी के प्रति प्रेम दिखाई दिया है, अगर ओवैसी उनके अनुरोध को स्वीकार कर ले तो देश के दो बड़े मुस्लिम नेता के एक साथ आने पर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

संभल: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के प्रति प्रेम उमड़ा. उन्होंने कहा कि ओवैसी हमारे साथी हैं और उनसे हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं. यही नहीं उन्होंने ओवैसी को अपना भतीजा बताया. उन्होंने ओवैसी से अपील की कि बीजेपी को हटाने के लिए वह इत्तेहाद के साथ आएं. क्योंकि, तीसरे मोर्चे से निज़ाम नहीं बदला जा सकता.

बता दें कि एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यही नहीं उन्होंने कहा था कि कांग्रेस शासित राज्यों में मुसलमानों की स्थिति बहुत खराब है. अब उनके इस बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान आया है. बर्क ने ओवैसी के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर करते हुए कहा कि ओवैसी हमारे साथी हैं, उनसे हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं. इस दौरान एसपी सांसद ने ओवैसी से सवाल किया है कि बताएं बीजेपी के माफिक हैं या मुखालिफ हैं. उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चे से निजाम नहीं बदला जा सकता.

अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए ओवैसी इत्तेहाद के साथ आएं. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में मुसलमानों की खराब स्थिति पर उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते कुछ कमियां आ सकती हैं. वक्त के साथ हालात बदलते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्क आए, मुगल आए, कांग्रेस आई और भी कई आए. वहीं, सपा सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में हालात बेहद खराब हैं.

सपा सांसद ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से विपक्षी गठबंधन में आने की अपील की. उन्होंने ओवैसी से गुजारिश की है कि वह इत्तेहाद के साथ आएं. बहरहाल, जिस तरह से सपा सांसद का ओवैसी के प्रति प्रेम दिखाई दिया है, अगर ओवैसी उनके अनुरोध को स्वीकार कर ले तो देश के दो बड़े मुस्लिम नेता के एक साथ आने पर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.