संभलः जिले के चन्दौसी कोतवाली में तैनात दरोगा रामभूल सिंह ने सोमवार की रात शराब पीकर मास्क लगाकर जरूरी काम से जा रहे लोगों के चालान काटे और अभद्रता की थी. सार्वजनिक स्थल पर लोगों के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ तो मंगलवार को एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया.
ये है पूरी घटना
थाना चंदौसी पर तैनात दरोगा राम भूल सिंह शराब पीकर सोमवार की रात शहर में लोगों के साथ अभद्रता करते दिखाई दिए थे. दरोगा जरूरी काम से मास्क लगाकर जाते हुए लोगों के भी चालान काट रहे थे. इसके साथ वह लोगों से बदतमीजी कर रहे थे. दरोगा की इन हरकतों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर किया गया था. अब दरोगा रामभूल सिंह को एसपी चक्रेश मिश्रा ने निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 20 मई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई