ETV Bharat / state

सपा राज्यसभा सांसद जावेद अली बोले, विदेशी नीति बदलकर पीएम मोदी इजरायल की गोदी में बैठे हैं - भारतीय जनता पार्टी

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान (Rajya Sabha MP Javed Ali Khan) ने कहा कि भारत पारंपरिक रूप से फिलिस्तीन का समर्थन करता आया है. लेकिन पीएम मोदी ने विदेशी नीति बदलकर इजरायल की गोदी में जाकर बैठ गए हैं.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:32 AM IST

राज्यसभा सांसद जावेद अली खान बोले.

संभल: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने बड़ा दिया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि भारत को फिलिस्तीन का समर्थन करना चाहिए. लेकिन देश के पीएम मोदी इजराइल की गोदी में जाकर बैठे हुए हैं. उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा.

पांचो राज्यों में भाजपा का सुफड़ा होगा साफ
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर संभल पहुंचे राज्यसभा सांसद जावेद अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा में आपसी झगड़े बढ़ गए हैं. भाजपा देश के पांचो राज्यों में चुनाव हारने जा रही है. भाजपा के कुशासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है. तेलंगाना में भाजपा का एक विधायक था. लेकिन अबकी बार चुनाव में उनका एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा. मिजोरम में बिना भाजपा की सरकार थी. इस बार भी स्थिति वही रहेगी और वह अबकी बार भी मिजोरम में नहीं जीत पाएंगे.

इजरायल की गोदी में बैठे हैं मोदी
फिलिस्तीन और इजराइल में हो रहे युद्ध को लेकर राज्यसभा सांसद जावेद अली ने कहा कि भारत पारंपरिक रूप से फिलिस्तीन का समर्थन करता आया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी फिलिस्तीन के हक में खड़े हुए थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े थे. राज्यसभा सांसद जावेद अली ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति में परिवर्तन कर दिया है. अब वह इजरायल की गोदी में जाकर बैठ गए हैं.

ईडी है भाजपा का विंग
राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं पर ईडी की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी भाजपा का विंग है. ईडी भाजपा का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब जनता इन सबका हिसाब किताब लेगी. लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की लहर पूरे देश में चल रही है. भाजपा सत्ता से बाहर होगी. एआईएआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुन ओवैसी और मायावती को लेकर कहा कि सभी स्वतंत्र हैं. वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए वह अकेले ही चुनाव लड़ें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढे़ं-Rajasthan : फिलिस्तीन मुद्दे पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव पर सांसद रमेश विधूड़ी ने साधा निशाना, कहा- ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा

यह भी पढ़ें- America On Hamas Attack: बाइडन ने जताई संभावना, हमास ने अमेरिकियों को बनाया बंधक

राज्यसभा सांसद जावेद अली खान बोले.

संभल: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने बड़ा दिया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि भारत को फिलिस्तीन का समर्थन करना चाहिए. लेकिन देश के पीएम मोदी इजराइल की गोदी में जाकर बैठे हुए हैं. उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा.

पांचो राज्यों में भाजपा का सुफड़ा होगा साफ
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर संभल पहुंचे राज्यसभा सांसद जावेद अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा में आपसी झगड़े बढ़ गए हैं. भाजपा देश के पांचो राज्यों में चुनाव हारने जा रही है. भाजपा के कुशासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है. तेलंगाना में भाजपा का एक विधायक था. लेकिन अबकी बार चुनाव में उनका एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा. मिजोरम में बिना भाजपा की सरकार थी. इस बार भी स्थिति वही रहेगी और वह अबकी बार भी मिजोरम में नहीं जीत पाएंगे.

इजरायल की गोदी में बैठे हैं मोदी
फिलिस्तीन और इजराइल में हो रहे युद्ध को लेकर राज्यसभा सांसद जावेद अली ने कहा कि भारत पारंपरिक रूप से फिलिस्तीन का समर्थन करता आया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी फिलिस्तीन के हक में खड़े हुए थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े थे. राज्यसभा सांसद जावेद अली ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति में परिवर्तन कर दिया है. अब वह इजरायल की गोदी में जाकर बैठ गए हैं.

ईडी है भाजपा का विंग
राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं पर ईडी की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी भाजपा का विंग है. ईडी भाजपा का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब जनता इन सबका हिसाब किताब लेगी. लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की लहर पूरे देश में चल रही है. भाजपा सत्ता से बाहर होगी. एआईएआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुन ओवैसी और मायावती को लेकर कहा कि सभी स्वतंत्र हैं. वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए वह अकेले ही चुनाव लड़ें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढे़ं-Rajasthan : फिलिस्तीन मुद्दे पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव पर सांसद रमेश विधूड़ी ने साधा निशाना, कहा- ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा

यह भी पढ़ें- America On Hamas Attack: बाइडन ने जताई संभावना, हमास ने अमेरिकियों को बनाया बंधक

Last Updated : Oct 11, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.