संभल : धनारी थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तराके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. इसके चलते पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से अतरौली के जंगलों में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन होने की खबर मिली.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 35 तमंचे, आधा दर्जन बंदूकें, 60 जिंदा कारतूसों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.
मामले पर पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद का कहना है कि पकड़े गए आरोपी काफी समय से अवैध असलहा बनाकर बेच रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.