संभल : जिले में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव बुद्धनगर खंडवा मे एक पति ने अवैध संबंध के शक में मासूम बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की सिलबट्टे से कूच- कूच कर हत्या कर दी और थाने पहुंच कर पुलिस के सामने अपना अपराध कबूलते हुए सरेंडर कर दिया. आरोपी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार गांव बुधनगर खंडवा का शिवपाल चंदौसी शहर के अशोक नगर में किराये के मकान में रहता था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन शोषण करता था. इसी मकान मे एक अन्य किरायेदार भी परिवार सहित रहता था. शिवपाल को शक था कि उसकी पत्नी का किरायेदार के साथ अवैध संबंध चल रहा है. इसी के चलते वह शनिवार को अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर अपने गांव बुधनगर खंडवा आ गया, जहां मध्यरात्रि में उसने सिलबट्टे से कूच-कूच कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और सुबह होते ही थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.